आईपीएल से क्रिकेट का स्तर नहीं गिरा-सचिन

Webdunia
रविवार, 1 जून 2008 (22:14 IST)
क्रिकेट पंडित भले ही इंडियन प्रीमियर लीग पर खेल को निचले स्तर तक ले जाने का आरोप लगाये लेकिन सचिन तेंडुलकर का मानना है कि आलोचना करने की बजाय ग्लैमर से भरी इस ट्वेंटी20 श्रृंखला की तारीफ की जानी चाहिए जिसने क्रिकेट का वैश्वीकरण किया है।

तेंडुलकरने कहा मुझे नहीं लगता कि आईपीएल से क्रिकेट का स्तर गिरा है। यह क्रिकेट का एक और स्वरूप ही है। उन्होंने कहा टेस्ट क्रिकेट पहले से था फिर वनडे क्रिकेट आया जो काफी सफल रहा। यदि आईपीएल के जरिये खेल का वैश्वीकरण हो रहा है तो इसमें क्या बुराई है। यह क्रिकेट के बेहतर है।

तेंडुलकर ने कहा कि पिछले 19 साल से क्रिकेट खेलने के बावजूद हर बार किसी अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए मैदान पर खासकर वानखेड़े स्टेडियम पर उतरते समय वह बच्चों की तरह रोमांचित हो जाते हैं।

उन्होंने कहा वानखेड़े स्टेडियम मेरे लिये खास है। मैने बचपन में इस पर खेलने का सपना देखा था जिसे जीने का अहसास अद्भुत है। जब भी मैं मैदान पर उतरता हूँ तो दर्शक दीर्घा से शोर काफी तेज हो जाता है। यह खास अनुभव है।

तेंडुलकर ने कहा मैं खुद को भाग्यशाली समझता हूं कि मैं क्रीज पर जा सकता हूँ और पूरा स्टेडियम मेरे साथ होता है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनका विकेट हासिल करना इनाम की तरह होता है लेकिन तेंडुलकर ने किसी ऐसे गेंदबाज का नाम बताने से इनकार कर दिया जिसे खेलने में उन्हें मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।

जिस तरीके से उनका करियर रहा है तो इस बारे में वह क्या मानते हैं? सचिन ने सिर्फ इतना कहा मैंने काफी अच्छा किया है। मेरा सपना था कि मैं एक महान बल्लेबाज के रूप में पहचाना जाऊँ और मैं इसमें शुमार हो गया। मैं यह कह सकता हूँ कि मेरा सपना था कि मैं विश्व में शीर्ष खिलाड़ियों में शुमार हो जाऊँ और मुझे लगता है कि मैं ऐसा करने में सफल हो गया हूँ और यह शानदार अहसास है।

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

विराट कोहली ने 491 दिनों बाद जड़ा शतक, तेंदुलकर और गावस्कर को छोड़ा पीछे

मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में सफल रहा तो विश्व चैम्पियनशिप में मेरे पास मौके होंगे: गुकेश

IND vs AUS : डेब्यू के वक्त घबराए हुए थे हर्षित राणा, गंभीर और माता-पिता के शब्दों ने की थी मदद

गावस्कर ने बांधे जायसवाल की तारीफों के पुल, कहा बल्लेबाजी को लेकर अलग नजरिया पेश करता है

ICC और BCCI अधिकारियों के साथ चैम्पियंस ट्रॉफी विवाद सुलझाने को कोई बैठक नहीं : PCB