सोहैल तनवीर को कोई मलाल नहीं

Webdunia
पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज सोहैल तनवीर को इस बात का कोई मलाल नहीं है कि उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग में शामिल नहीं किया गया। उनकी दिलचस्पी पाकिस्तानी टीम में अपनी जगह पक्की करने में ज्यादा है।

पिछले साल ट्वेंटी-20 विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करने वाले तनवीर उन सात पाकिस्तानी खिलाड़ियों में नहीं है जिनकी मुंबई में बुधवार को आईपीएल के लिए नीलामी हुई। तनवीर ने कहा कि उसे जब भी आईपीएल खेलने का मौका मिलेगा तो वह इस पर विचार करेगा।

मिसबाह उल हक, दानिश कनेरिया और सलमान बट जैसे कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों को आईपीएल में शामिल नहीं किया गया। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा कि वह खिलाड़ियों के नाम की सिफारिश नहीं कर सकता लेकिन आईपीएल टीमों की ओर से माँगे गए खिलाड़ियों को मंजूरी दे सकता है।

इस तेज गेंदबाज ने कहा कि उनकी इंडियन क्रिकेट लीग में शामिल होने का कोई इरादा नहीं है। उन्होंने कहा फिलहाल मेरा लक्ष्य पाकिस्तानी टीम है और बोर्ड मेरा ध्यान बखूबी रख रहा है।
Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

WTC Cycle में भारत का सबसे खराब प्रदर्शन, कुल 10 मैच भी नहीं जीत पाई टीम इंडिया

भारतीय टेस्ट टीम का भविष्य: बल्लेबाजी से ज्यादा चिंताजनक स्थिति गेंदबाजी की

रोहित शर्मा और रविंद्र जड़ेजा आखिरी बार टेस्ट क्रिकेट खेल चुके हैं

विराट कोहली का 'Ego' प्रॉब्लम? नहीं छोड़ पा रहे ऑफ स्टंप की गेंद, सचिन से सीख लेने का सही वक्त

अर्जुन पुरस्कार मेरा मजाक उड़ाने वालों को जवाब है: पैरा शटलर नित्या