Hanuman Chalisa

आशरा मुबारका मजलिसों के लिए इंदौर पहुंच रहे हैं दाऊदी बोहरा समुदाय के लोग

शहर में करीब 90,000 लोग शामिल होंगे इस आयोजन में

WD Feature Desk
बुधवार, 25 जून 2025 (11:53 IST)
इंदौर। दुनियाभर से दाऊदी बोहरा समुदाय के हजारों सदस्य इंदौर पहुंच रहे हैं, ताकि वे यहां होने वाली आशरा मुबारका मजलिसों में हिस्सा ले सकें। इस साल दाऊदी बोहरा मुस्लिम समुदाय के 53वें धर्मगुरु, परमपावन सैयदना मुफ़द्दल सैफ़ुद्दीन साहब ने मुख्य आयोजन स्थल के रूप में चेन्नई को चुना है, जबकि इंदौर को सैटेलाइट सेंटेर के रूप में तय किया गया है, जहां से कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण होगा।
 
आशरा मुबारका, इस्लामी कैलेंडर के पहले महीने मोहर्रम की 2 से 10 तारीख तक का वह पवित्र समय होता है, जब पैग़म्बर मोहम्मद (पीबीयूएच), उनके नवासे इमाम हुसैन और उनके परिवार की शिक्षाओं को याद किया जाता है। उन्होंने न्याय, सच्चाई और इंसानियत के लिए जो साहसिक कदम उठाए, वे आज भी प्रेरणादायक हैं। दाऊदी बोहरा समुदाय के लिए यह अवसर एक आध्यात्मिक और सीखने की यात्रा होता है।
 
५३वें धर्मगुरु, परमपावन सैयदना मुफ़द्दल सैफ़ुद्दीन साहब की अगुवाई में समुदाय इन मजलिसों के जरिए अपने यकीन को मजबूत करने और आज की जिंदगी की चुनौतियों के बीच धर्म के रास्ते पर चलते रहने के लिए मार्गदर्शन करता है। ये वचन और प्रवचन उन्हें कुरआन की रोशनी में ज्ञान की तलाश और पैगंबर मोहम्मद (पीबीयूएच) व उनके परिवार के गुणों को अपनाने के लिए प्रेरित करते हैं।
यह आयोजन 27 जून से 5 जुलाई 2025 तक शहर के 28 स्थानों पर होगा, जिनमें सैफी नगर स्थित सैफी मस्जिद परिसर, सांघी ग्राउंड, बीजलपुर, एज़्ज़ी नगर, महू, अम्मार नगर, नूरानी नगर और बेटमा प्रमुख हैं।
 
इंदौर में कार्यक्रम के संयोजक खोज़ेमा पेटीवाला ने कहा, “यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि सैयदना साहिब ने मध्यप्रदेश के अन्य शहरों में से इंदौर को सैटेलाइट केंद्र के रूप में चुना। हम अपने घरों और दिलों के दरवाज़े खोलकर दुनियाभर से आने वाले करीब 90,000 मोमिनों का स्वागत कर रहे हैं। हम नगर निगम और प्रशासन के सहयोग से यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि सभी मेहमानों को अच्छी सुविधा और व्यवस्था मिले।”
 
तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और मध्य प्रदेश के अन्य दाऊदी बोहरा केंद्रों में भी ये प्रवचन स्थानीय स्तर पर प्रसारित किए जाएंगे। इसके अलावा कोलंबो में भी एक अंतरराष्ट्रीय केंद्र पर इनका प्रसारण होगा।
 
समुदाय के सदस्य अलग-अलग समितियों में संगठित होकर इस आयोजन को सुचारू रूप से चलाने की तैयारियों में लगे हैं। वॉलंटियर्स ट्रैफिक और भीड़ प्रबंधन में प्रशासन की मदद करेंगे, वहीं दूसरी टीमें हर दिन बांटे जाने वाले हज़ारों भोजन के कचरे को अलग करने और सफाई व्यवस्था संभालने का काम करेंगी। साथ ही, समुदाय के डॉक्टर और हेल्थ वर्कर्स सभी मेहमानों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं भी उपलब्ध कराएंगे।
 
पेटीवाला ने आगे कहा, “हम सभी मिलकर यह प्रयास कर रहे हैं कि आशरा मुबारका के दौरान निस्वार्थ सेवा, एकजुटता और एक बड़े उद्देश्य के प्रति समर्पण जैसे मूल्यों पर विचार किया जा रहा है, उन्हें अपने आचरण में उतार सकें।”
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

Shani ka gochar: दशहरे के ठीक 1 दिन बाद होगा शनि का नक्षत्र परिवर्तन, 3 अक्टूबर से इन राशियों के शुरू होंगे अच्छे दिन

Diwali 2025 date: दिवाली कब है वर्ष 2025 में, एक बार‍ फिर कन्फ्यूजन 20 या 21 अक्टूबर?

Sharad purnima 2025: कब है शरद पूर्णिमा, क्या करते हैं इस दिन?

Monthly Horoscope October 2025: अक्टूबर माह में, त्योहारों के बीच कौन सी राशि होगी मालामाल?

October 2025 hindu calendar: अक्टूबर 2025 के प्रमुख व्रत-त्योहार, पुण्यतिथि और जयंती

सभी देखें

धर्म संसार

06 October Birthday: आपको 6 अक्टूबर, 2025 के लिए जन्मदिन की बधाई!

Aaj ka panchang: आज का शुभ मुहूर्त: 06 अक्टूबर, 2025: सोमवार का पंचांग और शुभ समय

Aaj Ka Rashifal: आज का दैनिक राशिफल: मेष से मीन तक 12 राशियों का राशिफल (05 अक्टूबर, 2025)

कोजागिरी शरद पूर्णिमा व्रत पर पढ़ें पौराणिक कथा

05 October Birthday: आपको 5 अक्टूबर, 2025 के लिए जन्मदिन की बधाई!

अगला लेख