Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

5 ऐसे Business News Podcasts जो खोल देंगे आपका दिमाग

हमें फॉलो करें 5 ऐसे Business News Podcasts जो खोल देंगे आपका दिमाग
, शनिवार, 25 फ़रवरी 2023 (19:00 IST)
- ईशु शर्मा
 
भारत में पॉडकास्ट (podcast) का चलन काफी तेज़ी से बढ़ रहा है और कई लोग पॉडकास्ट सुनना एक प्रोडक्टिव हैबिट (productive habit) मानते हैं। इंटरनेट पर कई तरह के ऑडियो (audio) एवं वीडियो प्लेटफार्म (video platform) पर विभिन्न विषय में पॉडकास्ट मौजूद हैं और कई लोग पॉडकास्ट के ज़रिए पैसे भी कमाते हैं।
 
इसके साथ ही कई मीडिया कंपनियों ने भी अपना पॉडकास्ट चैनल (podcast channel) शुरू कर दिया है जिसकी मदद से आप रोज़ की ताज़ा ख़बर सुन सकते हैं और कई एक्सक्लूसिव इंटरव्यू (exclusive interview) भी आप पॉडकास्ट के ज़रिए सुन सकते हैं। ऐसे ही कुछ चैनल है जिन पर आप व्यवसाय से जुड़ी ताज़ा ख़बरें सुन सकते हैं और ये चैनल आपको मार्किट, फाइनेंस, अर्थव्यवस्था जैसे मुद्दों का लेटेस्ट ट्रेंड (latest trend) भी बताएंगे। चलिए जानते हैं कुछ ऐसे ही 5 बिज़नेस न्यूज़ पॉडकास्ट (business news podcast) के बारे में-
 
1. The Wall Street Journal Podcast
ये पॉडकास्ट The Journal के नाम से जाना जाता है और इस पॉडकास्ट में व्यवसाय एवं अर्थव्यवस्था से जुड़े मुश्किल विषय भी बहुत सरल रूप से समझाए जाते हैं। इस पॉडकास्ट के एपिसोड (episode) 20 मिनट्स के होते हैं और इस के ज़रिए आप व्यवसाय से जुड़े लेटेस्ट ट्रेंड (latest trend) को फॉलो (follow) कर सकते हैं। 
 
2. Pivot 
Pivot इंटरनेट पर काफी प्रचलित बिज़नेस न्यूज़ पॉडकास्ट शो (business news podcast show) है। इस पॉडकास्ट में आप टेक्नोलॉजी, व्यवसाय और राजनीती से जुड़ी खबर सुन सकते हैं। हालांकि अंतरराष्ट्रीय राजनीति आपके लिए इतनी ज़्यादा महत्वपूर्ण नहीं होगी पर आप अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चल रहे व्यवसाय के ट्रेंड को जान सकते हैं।
 
3. Unchained 
अगर आप क्रिप्टो करेंसी (cryptocurrency) में रुचि रखते हैं तो Unchained आप के लिए एक बेहतरीन पॉडकास्ट है जो कि एक क्रिप्टो (crypto) पत्रकार द्वारा आयोजित किया जाता है। इस पॉडकास्ट में आप क्रिप्टो के उद्योगपति, ट्रेंड और क्रिप्टो इंडस्ट्री के बारे में जान सकते हैं। 
 
4. Planet Money 
अब तक का सबसे लंबा चलने वाला पॉडकास्ट Planet Money ही है जो आपको माइक्रो इकोनॉमिक्स (microeconomics) और मैक्रो इकोनॉमिक्स (macroeconomics) के बारे में पूरी जानकारी देगा। इस पॉडकास्ट के 1000 से भी ज़्यादा एपिसोड हैं और ये इन्फ्लेशन( inflation), ट्रेडिंग, ब्लॉक चैन जैसे मुद्दों को कवर करता है। 
 
5. Business Wars Daily
Business Daily Wars आपको दुनिया में चल रहे कंट्रोवर्सिअल बिज़नेस मुद्दों पर जानकारी देता है। इसकी मदद से आप अंतरराष्ट्रीय व्यवसायी विवादों को सरल ढंग से समझ सकते हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ब्रिटेन में भी लोगों की मुश्किल, पड़ा सब्ज़ियों का अकाल