Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Flipkart ने की PocketFM के साथ साझेदारी, Audiobooks लाने की तैयारी

हमें फॉलो करें Flipkart ने की PocketFM के साथ साझेदारी, Audiobooks लाने की तैयारी
, मंगलवार, 26 जुलाई 2022 (15:48 IST)
E-commerce कंपनी Flipkart ने ऑनलाइन ऑडियो प्लेटफॉर्म PocketFM के साथ साझेदारी की है। दोनों कंपनियां मिलकर Audiobook लॉन्च करने का काम करेंगी। Amazon कई साल पहले ही ऑडियोबुक श्रेणी में कदम रख चुका है। अब फ्लिपकार्ट ने भी इसके बढ़ते क्रेज को देखते हुए यह कदम उठाया है। 
 
बीते मंगलवार कंपनी की ओर से जारी की गई एक प्रेस रिलीज के अनुसार फ्लिपकार्ट अपने 40 करोड़ से अधिक ग्राहकों को पॉकेट एफएम के जरिये विशिष्ट एवं अधिकृत ऑडियोबुक मुहैया कराएगी।
 
एक सर्वे के अनुसार भारत में करीब 2.5 करोड़ लोग ऑडीओबुक्स सुनते हैं। करंट अफेयर्स, माइथोलॉजी, साइंस, हिस्ट्री आदि विषयों की किताबें ज्यादा पसंद की जाती हैं। कई सारे ऑडियोबुक प्लेटफॉर्म दुनिया की अलग-अलग भाषाओं की किताबों को हिंदी में ट्रांसलेट करके भी प्रस्तुत करते हैं। 
 
ऑडीओबुक्स सुनने के कई फायदे हैं। इन्हें काम करते हुए या बस-ट्रैन में बैठे-बैठे भी ईयरफोन्स लगाकर सुना जा सकता है। बड़ी-बड़ी किताबों को 15-20 मिनट के 10 एपिसोड्स के रूप में भी पेश किया जाता है। जिससे बोरियत भी नहीं होती। 
 
फ्लिपकार्ट के उच्चाधिकारी कंचन मिश्रा ने कहा कि महामारी के दौरान ऑडियोबुक को प्रमुखता मिली है। इस साझेदारी से लेखकों को ऑडियोबुक की सहायता से अपने मंच पर अपने काम का प्रचार-प्रसार करने में मदद मिलेगी। बता दें कि PocketFM जैसे प्लेटफॉर्म्स की मदद से आजकल कई लेखक स्वयं अपनी लिखी पुस्तकों को ऑडियोबुक के रूप में प्रस्तुत करते हैं। यूजर्स के अनुसार, जब कोई लेखक अपनी लिखी पुस्तक को पढ़कर सुनाता है, तो वो ठीक उसी रूप में दर्शकों तक पहुंचती है, जिस रूप में लेखक पहुंचाना चाहता है। 
 
PocketFM ने मार्च 2022 में आधिकारिक तौर पर अपना प्लेटफॉर्म शुरू किया था। एक रिपोर्ट के अनुसार हर महीने PocketFM 1.20 लाख से ज्यादा ऑडियोबुक बेचती है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

5 Parrots को निकालना पड़ा, देते थे गाली, UK का यह रोचक वाकया पढ़कर रह जाएंगे दंग