नहीं लुभा पा रहा है आईटी सेक्टर

Webdunia
शुक्रवार, 29 जून 2007 (12:56 IST)
यदि आप सोचते हैं कि आईटी सेक्टर अच्छा वेतन देने की खान है तो भूल जाइए। देश के 110 तकनीकी स्कूलों में किए गए सर्वे में सामने आया है कि केवल भारत में केवल ढाई प्रतिशत स्नातक इंजीनियर ही ऐसे हैं, जो सात लाख रुपए या ज्यादा सालाना वेतन पा रहे हैं।

जिस तेजी से सूचना-प्रौद्योगिकी का क्षेत्र फल-फूल रहा है, उस तेजी से इसमें वेतन नहीं बढ़ रहा है।

अच्छा पद और वेतन की चाह में देश के लाखों युवा हर साल आईटी की ओर खिंचे चले आ रहे हैं, लेकिन मनचाहा वेतन न मिलने से उनके हाथ सिर्फ निराशा ही लग रही है। इसका दुखदायी पहलू यह है कि कम वेतन मिलने के कारण 40 फीसदी युवा पहले साल में ही नौकरी छोड़ चुके हैं। यदि इसी गति से युवा इस क्षेत्र को बाय-बाय कहते रहेंगे तो आईटी का भविष्य क्या होगा।

यह सर्वे कैरियरनेट कन्सल्टिंग द्वारा बंगलोर, नई दिल्ली, चेन्नई, गुवाहाटी, हमीरपुर, बीआईटीएस पलानी समेत देश की 30 आईटी कंपनियों में कार्यरत 1500 इंजीनियरों और छात्रों से बातचीत और उनकी आकांक्षाओं को लेकर किया गया है।

मनमाफिक वेतन नहीं : सर्वे के अनुसार दो से चार लाख रुपए सालाना वेतन पाने वाले इंजीनियरों की तादाद सबसे ज्यादा है। सर्वे रिपोर्ट कहती है कि देश में ऐसे युवाओं की संख्या 73 प्रतिशत के आसपास है। केवल 10.2 प्रतिशत इंजीनियरों को जहाँ पाँच लाख रुपए सालाना मिल रहा है, वहीं 17.3 फीसदी युवा ऐसे हैं, जिन्हें मनपसंद पद और वेतन मिला है।

उत्पाद कंपनियाँ आगे : बंगलोर में यह सर्वे आरवीएसई, बीएमएससीई, यूवीसीई, पीईएसआईटी और एमएस रमैह इंजीनियरिंग कॉलेज में किया गया। इसमें सामने आया कि आईटी उत्पाद क्षेत्र की कंपनियाँ जहाँ पाँच से नौ लाख रुपए सालाना वेतन दे रही हैं, वहीं आईटी सेवा क्षेत्र की कंपनियों में 3 से 3.5 लाख और सेमी कंडक्टर कंपनियों में 4.5 लाख रुपए सालाना के आसपास वेतन मिल रहा है।

तरीका यह भी : कैरियरनेट कन्सल्टिंग के सह संस्थापक ऋषि दास कहते हैं कि 85 प्रतिशत लोगों को वेतन कैम्पस प्लेसमेंट फार्म सीटीसी (कॉस्ट टू कंपनी) के रूप में ऑफर किया जाता है। इसका फायदा कंपनियों को ज्यादा होता है। हमने जिन कंपनियों से बात की उनमें से 24 प्रतिशत ने कहा कि वे अपने कर्मचारियों को 50 हजार से 2 लाख रुपए ज्वाइनिंग या साइनिंग बोनस के रूप में देते हैं, लेकिन वह भी उनके सीटीसी में ही शामिल होता है। केवल ललचाने के लिए यह अलग से दर्शाया जाता है।

Show comments

जरूर पढ़ें

Aadhaar Card से जुड़ी ऐसी जानकारी जो आपको शायद ही पता हो

राजस्थान : SDM को तमाचा जड़ने वाला निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा गिरफ्‍तार, भीड़ के हमले में 2 मीडियाकर्मी घायल, कैमरा जलाया

Manipur Violence : मणिपुर में हिंसा पर केंद्र सरकार ने संभाला मोर्चा, जिरीबाम समेत 6 क्षेत्रों में फिर लगा AFSPA

छात्रों के आगे झुकी UPPSC, अब एक दिन एक शिफ्ट में होगी एग्जाम

Maharashtra Elections: भाजपा सांसद चव्हाण को क्यों रास नहीं आया योगी का नारा बंटेंगे तो कटेंगे

सभी देखें

नवीनतम

जिस SDM अमित चौधरी को नरेश मीणा ने थप्पड़ मारा, उसने क्या कहा...

UPPSC 22 दिसंबर को कराएगा PCS(Pre) की परीक्षा, 2 सत्रों में होगी परीक्षा

गुजरात के तट के निकट 700 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त, 8 ईरानी गिरफ्तार

न्यूजीलैंड की सांसद हाना रावहिती ने सदन में किया 'माओरी हाका डांस', फाड़ी विधेयक की कॉपी

महाराष्‍ट्र के हिंगोली में गृहमंत्री अमित शाह के बैग की चेकिंग