नई दिल्ली। Aadhaar News in hindi : अब आपको Aadhaar Card अपडेट करवाना और भी आसान होगा। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने इसके लिए नया सिस्टम तैयार किया है। UIDAI ने कहा कि बुनियादी ढांचा आधारधारकों से जुड़ी सूचना को अद्यतन के तहत नए आंकड़ों का भार वहन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
UIDAI ने इस सप्ताह की शुरुआत में लोगों से आग्रह किया कि अगर उनका आधार 10 साल से अधिक समय पहले जारी हुआ था और उसके बाद उसके ब्योरे अद्यतन नहीं किए गए हैं, तब घर के पते के साथ सभी जानकारी अपडेट करा लें।
सूत्रों ने कहा कि ऐसे भी निवासी होंगे जिनका आधार 10 साल से अधिक समय पहले बना और उन्होंने उसे अद्यतन नहीं कराया क्योंकि हो सकता है, उनका निवास स्थान तथा अन्य दस्तावेज वहीं हो। ऐसे मामले में भी अद्यतन कराने की आवश्यकता है।
आधारधारकों को सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्राधिकरण ने दस्तावेज अद्यतन करने के लिए नई विशेषता तैयार की है। इस पर माई आधार पोर्टल, माई आधार ऐप के जरिए ऑनलाइन पहुंचा जा सकता है। इसके अलावा निवासी वहां जाकर भी सुविधा का लाभ उठा सकते हैं, जहां आधार बन रहे हैं।
जो नई विशेषता जोड़ी गई है, उसके जरिए आधारधारक नाम और फोटो लगे पहचान-पत्र और निवास स्थान के पते (नाम और पता) के साक्ष्य के साथ ब्योरा फिर से अपडेट कर सकते हैं।
UIDAI के ताजा कदम से लोगों को अपने आधार ब्योरे को दोबारा से जांचने का मौका मिलेगा। ऑनलाइन सुविधा के लिए शुल्क 25 रुपए और आधार केंद्र के जरिए सूचना अद्यतन कराने पर 50 रुपए लगेंगे।
सूत्रों ने कहा कि इसके अलावा राशन की दुकानों और स्थानीय हाट के आसपास शिविर लगाए जाएंगे। राज्य स्थानीय स्तर पर उपयुक्त व्यवस्था के लिये काम कर रहे हैं।
उसने कहा कि इसके साथ यूआईडीएआई का बुनियादी ढांचा नये आंकड़ों के अद्यतन का भार वहन करने के लिये पूरी तरह से तैयार है। क्रियान्वयन के स्तर पर मसलों को दूर करने के लिए पिछले दो महीनों में पायलट आधार पर 40 जिलों में सफल परीक्षण किए गए हैं।
सूत्रों ने कहा कि यूआईडीएआई के पास क्षमता है और प्राधिकरण चाहता है कि जिस आधार को अद्यतन करने की जरूरत है, उसे अद्यतन किया जाए। भाषा Edited by Sudhir Sharma