Jio, Airtel और Vi ने सस्ते किए अपने प्लान्स, TRAI ने दिया था आदेश

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 30 जनवरी 2025 (17:38 IST)
टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के आदेश के बाद टेलीकॉम कंपनियों Jio, Airtel और Vi ने अपने वॉइस और SMS प्लान्स को सस्ता किया है। कंपनियों ने अपने पुराने डेटा प्लान्स को वॉइस और SMS प्लान्स में बदल दिया था। इसमें डेटा बेनेफिट्स को हटा दिया गया था। TRAI के हस्तक्षेप के बाद इन कंपनियों ने अपनी कीमतों को घटा दिया है। इसके ग्राहकों को कम दाम पर बेहतर सेवाएं मिल रही हैं।

TRAI के आदेश के बाद Jio, Airtel और Vi ने अपने वॉइस और SMS प्लान्स की कीमतों में महत्वपूर्ण कटौती की है। इन बदलावों से यह साबित होता है कि ग्राहक अब कम कीमत में अधिक बेनेफिट्स प्राप्त कर सकते हैं। Jio ने अपने 1,958 रुपए वाले प्लान को 210 रुपये सस्ता कर दिया है जबकि Airtel और Vi ने भी अपनी कीमतों में कमी की है। इससे ग्राहक अब पहले से अधिक किफायती दरों पर इन टेलीकॉम सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।
 
जानिए कौनसा प्लान कितना सस्ता
Airtel ने इतनी घटाई कीमतें 
Airtel ने पहले 499 रुपए  और 1,959 रुपए के वॉइस और SMS प्लान्स लॉन्च किए थे। अब इनकी कीमतों में भी 50 से 110 रुपए की कमी आई है।
499 रुपए वाला प्लान : इस प्लान में 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 900 SMS मिलते थे। अब इसकी कीमत 469 रुपए कर दी गई है।
1,959 रुपए वाला प्लान : इस प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 3,600 SMS मिलते थे, अब इसकी कीमत 1,849 रुपये हो गई है।
इस प्रकार, Airtel ने अपने दोनों प्रमुख प्लान्स की कीमतें घटाकर अपने ग्राहकों को बेहतर और किफायती विकल्प प्रदान किया है।
 
Jio ने पहले 458 रुपए और 1,958 रुपए के 2 प्रमुख वॉइस और SMS प्लान्स लॉन्च किए थे। इन प्लान्स में अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS और लंबी वैलिडिटी की सुविधा दी गई थी।
458 रुपए वाला प्लान : इस प्लान में अनलिमिटेड कॉलिंग, 1,000 SMS और 84 दिनों की वैलिडिटी मिल रही थी। 1,958 रुपए वाले प्लान में एक साल (365 दिनों) की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 3,600 SMS की सुविधा दी गई थी। TRAI के द्वारा इन प्लान्स की समीक्षा की मांग के बाद Jio ने इनकी कीमतों में कटौती की है। अब 458 रुपए वाला प्लान 448 रुपए में उपलब्ध है जबकि 1,958 रुपए वाला प्लान अब केवल 1,748 रुपए में उपलब्ध है। इसका मतलब यह हुआ कि Jio ने अपने 1,958 रुपए वाले प्लान की कीमत में 210 रुपए की भारी कटौती की है।
 
Vi ने भी लॉन्च किए दो नए प्लान
Vi ने भी अपने पुराने एकल प्लान को बदलकर अब दो नए प्लान्स पेश किए हैं। पहले एक ही प्लान के तहत Vi 1,849 रुपए में 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 3,600 SMS की सुविधा दे रही थी। अब इसे बदलकर दो नए प्लान पेश किए गए हैं।
- 1,849 रुपये वाले  प्लान में 365 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 3,600 SMS मिलते हैं, जो पहले की तरह ही हैं।
470 रुपए वाले प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 900 SMS मिलते हैं। Vi ने इस नए बदलाव के साथ अपने ग्राहकों को अधिक ऑप्शन्स दिए हैं जिनमें से वे अपनी जरूरत के अनुसार चुन सकते हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Mahakumbh Stampede : महाकुंभ हादसे पर भावुक हुए CM योगी, गला रुंधा, छलके आंसू, मृतकों के परिजनों को 25-25 लाख का ऐलान

Mahakumbh Stampede : महाकुंभ भगदड़ में 30 लोगों की मौत, 60 घायल, क्या किसी की साजिश, जांच में होगा खुलासा

Deepseek ने क्यों मचाई शेयर मार्केट में खलबली? ये AI दे रहा है Chatgpt, Google Gemini को टक्कर

श्रद्धालु 10 किलोमीटर पैदल चल रहे, रसूखदार दिखा रहे रुतबा, ये कैसी व्‍यवस्‍था, VIP कल्‍चर पर भड़के शंकराचार्य

मोदी ने लगाया कांग्रेस और आप पर 2 - 2 पीढ़ी को बर्बाद करने का आरोप, की कमल को वोट देने की अपील

सभी देखें

नवीनतम

आखिर लाल रंग के कपड़े या सूटकेस में क्यों पेश किया जाता है देश का बजट?

CM मोहन यादव ने यूनिक्लो को किया आमंत्रित, मध्यप्रदेश में कर सकता है बड़ा निवेश

प्लास्टिक मुक्त उत्तराखंड के लिए मुख्‍यमंत्री धामी के निर्देश

कुंभ में भगदड़, PM मोदी और CM योगी को देना चाहिए पद से इस्तीफा

स्वाति मालीवाल ने केजरीवाल के आवास के बाहर फेंका कूड़ा, पुलिस ने लिया हिरासत में

अगला लेख