Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फिर सुर्खियों में आए CarryMinati, Yalgaar ने यूट्‍यूब पर मचाई धूम

Advertiesment
हमें फॉलो करें फिर सुर्खियों में आए CarryMinati, Yalgaar ने यूट्‍यूब पर मचाई धूम
, शनिवार, 6 जून 2020 (16:22 IST)
YoutubevsTikTok कंट्रोवर्सी से सुर्खियां बंटोरने वाले भारत के प्रसिद्ध यूट्यूबर CarryMinati यानी अजय नागर एक बार चर्चाओं में हैं। इस बार कैरी मिनाटी अपना रैप सॉन्ग लेकर आए हैं। इसका नाम है 'यलगार (Yalgaar)'। इस रैप सांग के जरिए उन्होंने अपने विरोधियों को निशाने पर लिया।
 
YoutubevsTikTok मामले के शुरू होने पर कैरी मिनाटी ने एक वीडियो शेयर किया था। उनके इस वीडियो ने यूट्यूब पर सबसे कम समय में सबसे अधिक व्यूज पाने वाले वीडियो का रिकॉर्ड भी बनाया था, लेकिन कई टिकटॉक स्टार्स के विरोध के बाद इसे हटा दिया गया। इसके बाद कैरी मिनाटी के सपोर्ट में कई यूट्‍यूब स्टार और बॉलीवुड सेलिब्रिटी आ गए थे। सोशल मीडिया पर #JusticeForCarry ट्रेंड करने लगा था। अभिनेता मुकेश खन्ना ने कैरी मिनाटी को शब्दों पर संयम रखने की सलाह भी दी थी।
 
बड़ी बात यह कि Youtube पर 5 जून को रिलीज हुए इस रैप सॉन्ग को 24 घंटे भी नहीं हुए हैं और इसने हर तरफ धूम मचा दी है। यूट्यूब पर Yalgaar गाना ट्रेंड कर रहा है और 24 घंटे से भी कम समय में इस गाने ने 21 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए हैं। 4.2 मिलियन से अधिक लाइक्स भी इस रैप सॉन्ग को मिल चुके हैं। कैरी मिनाटी के इस वीडियो को उनके फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और लगातार कमेंट भी दे रहे हैं।
 
कैरी मिनाटी ने पिछले महीने यूट्यूब वर्सेज टिकटॉक को लेकर एक वीडियो पोस्ट किया था। इसे उन्होंने नाम दिया था- 'YoutubevsTikTok: The End'। इस वीडियो में कैरी ने आमिर सिद्दीकी नाम के टिकटॉकर को रोस्ट किया था। इसके बाद यूट्‍यूबर और टिकटॉकर्स में एक तरह की जंग छिड़ गई थी। यूट्यूब ने कैरी मिनाटी के वीडियो को गाइडलाइंस के खिलाफ मानते हुए यूट्‍यूब से हटा दिया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उपचुनाव से पहले आखिर ज्योतिरादित्य सिंधिया को क्यों देनी पड़ी सफाई ?