Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

‘अफवाह’ के बाद ‘नीतीश भारद्वाज’ को आकर कहना पड़ा मैं स्‍वस्‍थ और घर में सुरक्षि‍त हूं

Advertiesment
हमें फॉलो करें ‘अफवाह’ के बाद ‘नीतीश भारद्वाज’ को आकर कहना पड़ा मैं स्‍वस्‍थ और घर में सुरक्षि‍त हूं
, मंगलवार, 26 मई 2020 (15:06 IST)
सोशल मीड‍िया में क‍िसी भी सेल‍िब्रेटी के न‍िधन या उसके बेहद बीमार होने की अफवाहें अक्‍सर वायरल होती रहती हैं। यानी सोशल मीड‍िया में कलाकारों के न‍िधन की खबर चलाकर सनसनी फैलाने वालों की एक पूरी सेल काम करती है। हर बार कोई न कोई इनकी अफवाह का शि‍कार बन जाता है। कभी अम‍िताभ बच्‍चन तो कभी द‍िलीप कुमार। तो कभी राजपाल यादव।

इस बार ‘महाभारत’ में कृष्‍ण की भूम‍िका से लोकप्रि‍य हुए नीत‍ीश भारद्वाज को ऐसे लोगों से परेशानी झेलना पड़ रही है। वे प‍िछले छह महीनों से ऐसी ही अफवाह से परेशान है। अब उन्‍हें पुल‍िस की शरण में जाना पड़ा है।

दरअसल, यूट्यूब पर एक वीड‍ियो अपलोड क‍िया गया है। इस वीड‍ियो में एक तरफ नीतीश भारद्वाज की कृष्‍ण की भूम‍िका वाली तस्‍वीर लगाई गई है तो दूसरी तरफ अस्‍पताल में उन्‍हें वेंट‍िलेटर पर लेटा हुआ बताया गया है। इस वीड‍ियो के कैप्‍शन में ल‍िखा गया है-
webdunia

आखि‍री सांस ग‍िन रहा है ये अभिनेता नेता। देखकर रो पड़ेंगे आप।

कई लोगों ने इस पर प्रतिक्रि‍याएं दी हैं और उनकी हालात पर खेद जताया है। जबक‍ि हकीकत यह है क‍ि नीतीश भारद्वाज पूरी तरह से स्‍वस्‍थ्‍य और सलामत है। लगातार हो रहे इस वीड‍ियो और खबर का खंडन करने के ल‍िए खुद उन्‍हें सामने आना पड़ा है।

उन्‍होंने अपने फेसबुक पर आकर कहा-

हेलो मेरे ऑनलाइन पर‍िवार। मैं इस वीडि‍यो को सब्‍सक्राइब नहीं करता हूं। इसके साथ ही मैं पूरी तरह से स्‍वस्‍थ, परफैक्‍ट और घर पर हूं। मैं इस वीड‍ियो की ल‍िंक आपको दे रहा हूं जो मेरे बारे में प‍िछले 6 महीनों से गलत अफवाह फैला रहा है। इसकी वजह से कई मेरे दोस्‍त और शुभचिंतक मेरे स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर च‍िंत‍ित हैं। मेरी आप लोगों से गुजार‍िश है क‍ि इस फेक वीड‍ियो को फॉरवर्ड न करें। यूट्यूब को इसे ड‍िल‍िट करने के ल‍िए र‍िपोर्ट करें। मैंने इसे लेकर मुंबई पुल‍िस को शि‍कायत की है।

मंगलवार को फेसबुक पर यह पोस्‍ट शेयर करने के बाद कई लोग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। फेक वीड‍ियो बनाने वाले और उसे वायरल करने वालों की बहुत आलोचना हो रही है।

बात दें क‍ि नीतीश भारद्वाज कृष्‍ण के क‍िरदार के बाद हर घर में लोकप्र‍िय हुए थे। कृष्‍ण की भू‍म‍िका में उन्‍हें अब तक सबसे ज्‍यादा पसंद क‍िया गया। इसके अलावा उन्‍होंने कई टीवी और फ‍िल्‍म प्रोजेक्‍ट में काम क‍िया है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Covid 19 : शव ले जाने के लिए मदद न मिलने पर बेटों ने पिता के अंतिम संस्कार के लिए पीपीई किट पहना