ChatGPT AI Chatbot UPSC परीक्षा में हुआ फेल

Webdunia
शुक्रवार, 3 मार्च 2023 (14:25 IST)
पिछले साल नवंबर में ChatGPT ने अमेरिकी युनिवर्सिटी ऑफ पेंसिलविनिया के वॉरटन स्कूल की MBA परीक्षा पास कर सुर्खियां बटोरी थीं। इतना ही नहीं, OpenAI के इस Chatbot ने विश्व की कई कठिन परीक्षाओं को पास किया था। Google के कोडिंग इंटरव्यू और अमेरिका की मेडिकल परीक्षा में भी उम्दा प्रदर्शन किया।
 
ChatGPT ने दुनिया में अपना खौफ पैदा कर रखा है। कई लोग सोचते हैं कि आने वाले समय में जब यह टूल और भी ज्यादा एडवॉन्‍स हो जाएगा तब यह लोगों की नौकरियां भी खा सकता है। हा‍लांकि, चौका देने वाली बात सामने आई कि जब ChatGPT से 2022 UPSC Prelims के प्रश्नपत्र 1 (Set A) से 100 सवाल किए गए तब वह केवल 54 प्रश्नों का ही सही उत्तर दे पाया। UPSC द्वारा संचालित भारत की Civil Services Examination को विश्व की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है।
 
गौरतलब है कि जब Analytics India Magazine ने ChatGPT से पुछा कि 'क्या ChatGPT UPSC की परीक्षा पास कर सकता है?' इस पर ChatGPT ने उत्तर दिया कि 'एक AI लैंग्वेज मॉडल होने के कारण मेरे पास ज्ञान का काफी भंडार है, परंतु UPSC परीक्षा पास करने के लिए ज्ञान के साथ-साथ मुझे क्रिटिकल थिंकिंग, एप्लीकेशन एबिलिटी और टाइम मैनेजमेंट स्किल्स का भी होना जरूरी है। बहरहाल, मैं अपनी क्षमताओं के अनुसार आपको उचित उत्तर देने का प्रयास करूंगा।
 
ChatGPT से विविध विषयों पर सवाल पुछे गए थे। भूगोल, अर्थव्यवस्था, ऐतिहासिक, इकोलॉजी, सामान्य विज्ञान से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल महत्वता से जुड़े करंट इवेंट्स और सोशल डेवलपमेंट एवं राज‍नीतिक विज्ञान जैसे विषयों के प्रश्न शामिल थे।
 
रिपोर्ट में पता चला कि ChatGPT ने अर्थव्यवस्था और भूगोल के प्रश्नों के गलत उत्तर दिए। ChatGPT इतिहास से जुड़े सरल प्रश्नों के उत्तर देने में भी असक्षम रहा। कभी दिए गए प्रश्नों के विकल्पों से अलग हटकर जवाब भी दिए। इस बात को ध्यान में रखना काफी महत्वपुर्ण है कि ChatGPT 'भ्रमात्मक' (hallucinatory) प्रकृति का है। इस बात को OpenAI के चीफ एक्जिक्युटिव सेम ऑल्टमेन ने भी स्वीकारा है।
 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह भी पता चला है कि भले ही ChatGPT ने दुनिया की टॉप परीक्षाओं को पास करने में सफलता हासिल की हो, परंतु यह AI Chatbot सिगांपुर में 6 साल के बच्चों के लिए डिजाइन की गई परीक्षा को पास करने में असक्षम रहा। इसी के साथ-साथ उसने बेसिक मिडिल स्कूल लेवल के कैल्कुलेशंस करने में भी ग‍लतियां की हैं।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

25 नवंबर से संसद का शीतकालीन सत्र, 16 विधेयक पेश करने की तैयारी, वक्फ बिल पर सबकी नजर, अडाणी मामले पर हंगामे के आसार

असम के CM हिमंत का बड़ा फैसला, करीमगंज जिले का बदला नाम

Share Bazaar में भारी गिरावट, निवेशकों के डूबे 5.27 लाख करोड़ रुपए

PM मोदी करेंगे संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष का शुभारंभ

सिंहस्थ से पहले उज्जैन को मिली 592 करोड़ की सौगात, CM यादव ने किया मेडिसिटी और मेडिकल कॉलेज का भूमिपूजन

अगला लेख