Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Elon Musk ने Twitter डील कैंसिल करने का किया ऐलान, कंपनी करेगी मस्क पर मुकदमा

हमें फॉलो करें Elon Musk ने Twitter डील कैंसिल करने का किया ऐलान, कंपनी करेगी मस्क पर मुकदमा
, शनिवार, 9 जुलाई 2022 (18:10 IST)
Twitter बोर्ड अध्यक्ष ब्रेट टेलर ने शनिवार को कहा कि कंपनी के विलय समझौते को लेकर दबाव बनाने के लिए ट्विटर टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मस्क के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करेगा।
 
मस्क ने शुक्रवार को अपने वकील के माध्यम से ट्विटर के मुख्य कानूनी अधिकारी को एक पत्र भेज कर 44 अरब डॉलर के ट्विटर सौदे को समाप्त करने की घोषणा की थी। मस्क और ट्विटर के बीच अप्रैल में 54.20 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से सौदा हुआ था जिसकी कुल राशि करीब 44 अरब डॉलर थी।
 
उन्होंने ट्विटर के दावों की सचाई की समीक्षा के लिए मई में सौदे को रोक दिया था। ट्विटर ने दावा किया था कि उसके प्लेटफॉर्म पर 5 प्रतिशत से कम नकली अकाउंट है। स्पूतनिक के अनुसार मस्क ने खरीद समझौते के कई उल्लंघनों के कारण सौदे को निलंबित करने का फैसला लियाहै। इसमें नकली खातों के व्यापक विश्लेषण को पूरा करने के लिए आवश्यक जानकारी प्रदान करने के लिए ट्विटर की नाकामयाबी भी शामिल है।
 
पत्र में कहा गया की मस्क विलय समझौते को समाप्त कर रहे हैं क्योंकि ट्विटर समझौते के कई प्रावधानों का भौतिक उल्लंघन कर रहा है। ट्विटर ने अब तक मस्क को महीने पहले मांगी गयी जानकारी प्रदान नहीं की है। उन्होंने ट्विटर की पहचान, संग्रह और खुलासे को आसान बनाने के लिए इससे जुड़ी जानकारी की मांग की थी।
 
पत्र के जवाब में टेलर ने कहा कि मस्क के साथ ट्विटर बोर्ड मूल्य और शर्तों पर हुई सहमति पर लेनदेन को बंद करने के लिए प्रतिबद्ध है और विलय समझौते को लागू करने के लिए कानूनी कार्रवाई करने की योजना बना रहा है। हमें विश्वास है कि हम डेलावेयर कोर्ट ऑफ चांसरी में जीत हासिल करेंगे।'

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कांग्रेस ने वोटर लिस्ट में गड़बड़ी को बताया हाईलेवल षड़यंत्र, भोपाल में BLO पर कार्रवाई की सिफारिश