फेसबुक से हो सकेगा मतदाता का पंजीकरण

Webdunia
बुधवार, 28 जून 2017 (15:34 IST)
नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने देश के ज्यादा से ज्यादा नागरिकों को मतदाताओं के रूप में पंजीकृत करने की मुहिम के तहत सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने की तैयारी कर ली है। चुनाव आयोग इसके लिए 1 जुलाई से   मतदाता होने की सभी शर्तें पूरी करने वाले लोगों को फेसबुक 'वोटर रजिस्ट्रेशन रिमाइंडर' के नाम से संदेश  भेजेगा। इसके लिए फेसबुक ने अपनी वेबसाइट पर 'रजिस्टर नाऊ' के नाम से एक बटन बनाया है। इस बटन को  क्लिक करते ही मतदाता के रूप में पंजीकरण कराने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। देश में करीब एक करोड़ अस्सी लाख लोग फेसबुक से जुड़े हुए हैं।
 
चुनाव आयोग की ओर से जारी विज्ञप्ति में मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि मुझे यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि चुनाव आयोग उन सभी लोगों को मतदाता के रूप में पंजीकृत करने का विशेष अभियान शुरू कर रहा है, जो किन्हीं कारणों से छूट गए हैं। इस अभियान में उन लोगों पर विशेष जोर दिया जा रहा है, जो पहली बार मतदाता बनने जा रहे हैं।
 
जैदी ने लोगों से एक जिम्मेदारी नागरिक बनने की अपील करते हुए कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि यह पहल चुनाव आयोग के मतदाता पंजीकरण अभियान को मजबूत बनाएगी और भविष्य के मतदाताओं को चुनाव प्रक्रिया में सक्रिय हिस्सेदारी के लिए प्रोत्साहित करेगी। उन्होंने कहा कि यह अभियान चुनाव आयोग के मुख्य उद्देश्य 'कोई भी मतदाता बनने से न छूटे' को पूरा करने में मददगार होगा।
 
चुनाव आयोग की ओर से पंजीकरण की याद दिलाने वाला यह संदेश फेसबुक पर अंग्रेजी, हिन्दी, गुजराती, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, पंजाबी, बंगला, उर्दू, असमी, मराठी और ओड़िया सहित 13 विभिन्न भाषाओं में प्रेषित किया जाएगा। फेसबुक के सार्वजनिक नीति निदेशक ए दास ने इस बारे में कहा कि लोग फेसबुक का इस्तेमाल सीखने, बातचीत करने और उन विषयों से जुड़ने के लिए करते हैं, जो उनके महत्व की होती हैं। हम सार्वजनिक रूप से जुड़ने की इस प्रक्रिया का इस्तेमाल ही करने जा रहे हैं। (वार्ता) 

Show comments

जरूर पढ़ें

90 घंटे काम करो, पत्नी को कितनी देर तक निहारोगे, नारायण मूर्ति के बाद L&T चेयरमैन का बयान, दीपिका पादुकोण नाराज

आग के आतंक के आगे पस्त अमेरिका : कैलिफोर्निया में 5 लोगों की मौत, 60 से 70 करोड़ के घर स्वाहा, हॉलीवुड की हस्तियों के घरों में आग

Beed Sarpanch Murder : क्‍या हत्‍यारों को था राजनीतिक समर्थन, सरपंच के परिजन बोले- जांच से होगा मामले का खुलासा

Aliens: एलियंस ने धरती पर बसा रखा है शहर, आखिर कहां है ये एलियंस सिटी?

Alien ने महिला को किया 18 बार प्रेग्नेंट, पुरुष का दावा- एलियंस के यंत्र से टूट गई शादी, अपहरण, गर्भावस्था और दावों की अनसुनी कहानियां

सभी देखें

नवीनतम

रेलवे क्रॉसिंग से गुजर रहे शेर को बकरी की तरह हांक दिया, बहादुरी की लोगों ने की तारीफ

ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत, जीएसटी नोटिसों पर लगी रोक

MP के सरकारी स्कूलों का वार्षिक परीक्षा का टाइम टेबल हुआ जारी, 6 से 12 मार्च तक होंगी परीक्षाएं

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, संभल में मस्जिद के पास कुएं में पूजा पर रोक

UP : एएमयू परिसर को मिला बम से उड़ाने की धमकी का ई मेल, सुरक्षा जांच शुरू

अगला लेख