फ्रांस की नेशनल कमीशन फॉर इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एंड फ्रीडम (CNIL) ने Google.fr (गूगल फ्रांस) और उसकी सहयोगी कंपनी Youtube.com पर 160 मिलियन यूरो (लगभग 1261 करोड़ रुपए) का जुर्माना लगाया है, जो दिसंबर 2020 में गूगल पर लगाए गए 100 मिलियन यूरो (लगभग 841 करोड़ रुपए) से कहीं ज्यादा है।
खबरों के अनुसार, फ्रांस ने इन कंपनियों पर यूरोपीय यूनियन के नियमों के उल्लंघन के लिए लगाया है। गूगल (Google) पर 150 मिलियन यूरो (करीब 1261 करोड़ रुपए) का जुर्माना लगाया गया है। वहीं फेसबुक (Facebook) पर 60 मिलियन यूरो (लगभग 504 करोड़ रुपए) का जुर्माना लगा है।
CNIL ने कहा, faceboo.com, google.fr और youtube.com को एक्सेस करते समय यूजर को ब्राउजर की कूकीज (cookies) को जबरन एक्सेप्ट करना पड़ता है। यूजर के पास इसे रिजेक्ट करने का कोई आसान विकल्प नहीं है।
CNIL ने कहा, इंटरनेट कंपनियों को हमने अप्रैल 2021 तक इसे ठीक करने का समय दिया था, ताकि प्राइवेसी नियम को सख्ती से लागू किया जा सके। साथ ही, हमने कंपनियों को चेतावनी भी दी थी कि नियत समय तक अगर इसे ठीक नहीं किया गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है।
गौरतलब है कि इंटरनेट यूजर के लिए कूकीज (Cookies) छोटा डेटा होता है, जो यूजर के कम्प्यूटर पर सेट किया जाता है, जब वो किसी वेबसाइट को विजिट करते हैं या ब्राउज कते हैं। यूजर द्वारा इसे स्वीकर करने के बाद वेब ब्राउजर को यूजर द्वारा इस्तेमाल किए गए सेशन की जानकारी सेव करने की अनुमति मिल जाती है।