मोबाइल में इंटरनेट इस्तेमाल क्यों होगा महंगा?

Webdunia
सोमवार, 13 अप्रैल 2015 (18:22 IST)
नेट न्यूट्रिलिटी को लेकर पूरे देश में बड़ी बहस शुरु हो चुकी है। यह सवाल भारत के लोगों के रोजमर्रा जिंदगी से जुड़ चुके इंटरनेट की आजादी का है। जिसके लिए खुद भारत सरकार जनता की राय जानना चाहती है। 
क्या है नेट न्यूट्रिलिटी? 
 
आपके पास मोबाइल है और आपने इसमें इंटरनेट कनेक्शन भी ले रखा होगा। अब तक इसके लिए आप टेलिकॉम कंपनी को पैसे देते हैं, पैसे देने के बाद आप व्हाट्सएप, फेसबुक, क्विकर, स्नैपडील, गूगल, यू ट्यूब जैसी ढेरों इंटरनेट सेवाएं इस्तेमाल कर पाते हैं। हर सेवा की स्पीड एक जैसी होती है और हर सेवा के अलग से पैसे नहीं देने पड़ते।
 
यानी इंटरनेट की आजादी, एक बार इंटरनेट ले लिया तो हर सेवा को एक जैसा दर्जा। लेकिन अब कुछ टेलिकॉम कंपनियां इंटरनेट की आजादी को नए तरह से पेश करना चाहती हैं जिसमें कुछ सेवाएं मुफ्त हो सकती हैं तो कुछ के लिए अलग से पैसे भी देने पड़ सकते हैं। इतना ही नहीं कुछ सेवाओं के लिए ज्यादा स्पीड तो कुछ के लिए कम स्पीड का अधिकार भी कंपनियां अपने पास रखना चाहती हैं।
 
बात सिर्फ इतनी ही नहीं है। बदलाव का समर्थन करने वाली टेलीकॉम कंपनियां मानती हैं कि मुफ्त इंटरनेट गरीब भी इस्तेमाल कर पाएंगे। लेकिन इस बदलाव के विरोधी मानते हैं कि इंटरनेट की आजादी छिन जाएगी।
 
भारत में पिछले 1 दिन से नेट न्यूट्रिलिटी को लेकर लोगों द्वारा खूब विरोध किया जा रहा है। साथ ही एआईबी वालों ने भी इसके खिलाफ अपना मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने इस संबंध में एक वीडियो भी इंटरनेट पर डाला है। एक अंगरेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक इस संबंध में अब तक ट्राई को 27 हजार मेल भेजे जा चुके हैं। लोगों का मानना है कि यह निजी कंपनियों की मनमानी है।        

Show comments

राहुल का मोदी को जवाब, PM के यहां टेम्पो भरकर पैसा भेजते हैं अंबानी-अडानी, जारी किया वीडियो

कांग्रेस की मुश्किल बढ़ाने वाले ओवरसीज Congress के अध्यक्ष सैम पित्रोदा का इस्तीफा

क्या केजरीवाल को मिलेगी जमानत? SC 10 मई को पारित करेगा आदेश

ये लड़की बीच सड़क पर सुअर को देने लगी CPR, लोग आंखें फाड़कर देखने लगे

वक्त बदल रहा है, दोस्त दोस्त ना रहा, PM मोदी के लिए मल्लिकार्जुन खरगे ने क्यों दिया ऐसा बयान

वाराणसी में पप्पू चायवाले हो सकते हैं मोदी के प्रस्तावक, पप्पू की अड़ी पर 3 बार पी थी PM ने चाय

Lok Sabha Elections 2024 : गाजीपुर में सियासी सरगर्मी तेज, अफजाल अंसारी की छोटी बेटी नूरिया भी प्रचार में उतरी

राहुल का मोदी को जवाब, PM के यहां टेम्पो भरकर पैसा भेजते हैं अंबानी-अडानी, जारी किया वीडियो

Ghaziabad : पैसे के खातिर कलयुगी बेटे ने मां और भाई को मौत के घाट उतारा

दोस्‍त के साथ मिलकर किया गैंग रेप, फिर हथेली और उंगलियां काटी, वजह जानकर रूह कांप जाएगी