देश में डेटा सेंटर बाजार में निवेशक हो रहे आकर्षित, 21 अरब डॉलर का होगा निवेश

Webdunia
मंगलवार, 5 दिसंबर 2023 (22:23 IST)
data center market: देश में डेटा सेंटर (data center) उद्योग में लगातार तेजी देखी जा रही है और यह निवेशकों के लिए एक आकर्षक क्षेत्र बन गया है। निवेशकों ने चालू वर्ष की पहली छमाही के दौरान डेटा सेंटर बाजार में 21.4 अरब डॉलर के निवेश (invest) की प्रतिबद्धता जताई है।
 
जमीन-जायदाद के बारे में परामर्श देने वाली सीबीआरई ने डेटा सेंटर पर मंगलवार को जारी एक रिपोर्ट में यह भी कहा कि तेजी से डिजिटलीकरण, प्रौद्योगिकी बुनियादी ढांचे में सुधार और 5जी, कृत्रिम मेधा (एआई), ब्लॉकचेन और क्लाउड कम्प्यूटिंग जैसी अत्याधुनिक प्रौद्योगिकियों को शामिल करने के कारण भारत में डेटा सेंटर उद्योग में लगातार तेजी देखी जा रही है।
 
देश में बढ़ते डिजिटल बुनियादी ढांचे, प्रौद्योगिकी की बढ़ती पैठ और सक्रिय नियामकीय व्यवस्था ने इसे डेटा सेंटर में निवेश के लिए एक आकर्षक गंतव्य बना दिया है।
 
सीबीआरई की रिपोर्ट के अनुसार भारत में डेटा सेंटर की क्षमता 2020 से दोगुनी होकर 2023 की पहली छमाही तक लगभग 880 मेगावॉट तक पहुंच गई। इसके 2023 के अंत तक लगभग 1,048 मेगावॉट तक पहुंचने की उम्मीद है। इसमें कहा गया है कि हाल में वैश्विक स्तर पर चुनौतियों के बावजूद इस क्षेत्र में निवेशकों की रुचि बढ़ी हुई है। निवेशकों ने चालू वर्ष की पहली छमाही के दौरान 21 अरब डॉलर की निवेश प्रतिबद्धताएं जताई हैं।
 
सीबीआरई ने कहा कि कुल मिलाकर 2018 से लेकर 2023 की पहली छमाही तक भारत ने 35 अरब डॉलर का निवेश आकर्षित किया है। यह निवेश वैश्विक और घरेलू निवेशकों दोनों की ओर से आया है। निवेश प्रतिबद्धता हासिल करने वाले शीर्ष राज्यों में महाराष्ट्र, तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश शामिल हैं।
 
सीबीआरई के अध्यक्ष और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (भारत और दक्षिण पूर्व एशिया, पश्चिम एशिया और अफ्रीका) अंशुमान मैगजीन ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या, प्रौद्योगिकी, सोशल मीडिया और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग मंच का बढ़ता उपयोग, आंकड़ों को स्थानीय स्तर पर रखने की बढ़ती आवश्यकता और डिजिटल बुनियादी ढांचे में तेजी से सुधार से भारत में डेटा सेंटर की मांग में तेजी बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि इसको देखते हुए देश एशिया प्रशांत क्षेत्र में अगले दशक में डेटा सेंटर के बड़े गंतव्यों में से एक होगा।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

LAC पर बलों की तैनाती असामान्य, सुरक्षा की अनदेखी नही, चीन के साथ सीमा विवाद पर जयशंकर

राहुल गांधी की डिबेट की चुनौती को BJP ने स्वीकारा, इस नेता का दिया नाम

चुनाव में BJP का समर्थन करेंगे बाहुबली धनंजय सिंह, जौनपुर से BSP ने काट दिया था पत्नी का टिकट

Lok Sabha election 2024 : PM मोदी या राहुल गांधी, दोनों में से कौन है ज्यादा अमीर, जानिए संपत्ति

PM मोदी के सामने चुनाव लड़ने के लिए देशभर से आ रहे हैं लोग, श्याम रंगीला को नहीं मिला नामांकन

LAC पर बलों की तैनाती असामान्य, सुरक्षा की अनदेखी नही, चीन के साथ सीमा विवाद पर जयशंकर

राहुल गांधी की डिबेट की चुनौती को BJP ने स्वीकारा, इस नेता का दिया नाम

दिल्ली केंद्रों पर 15 मई को होने वाली CUET-UG परीक्षा स्थगित

बद्रीनाथ के समीप वाहन दुर्घटना में नेपाल के 3 श्रद्धालु समेत 4 घायल

Indore Crime News: इंदौर में हत्या के आरोपी का शॉर्ट एनकाउंटर, पुलिस ने पैर में मारी गोली

अगला लेख