खुशखबर, 51 रुपए में एयरटेल दे रही है ये धमाकेदार ऑफर

Webdunia
सोमवार, 29 अगस्त 2016 (17:10 IST)
नई दिल्ली। उद्योगपति मुकेश अंबानी की दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो की व्यावसायिक लांचिंग से पहले दूरसंचार क्षेत्र की कंपनियों में कॉल एवं डाटा की दरें कम करने की होड़ जोर पकड़ती जा रही है। इसी के तहत एयरटेल ने अब मात्र 51 रुपए में 1 जीबी 3जी/ 4जी डाटा देने की पेशकश की है।
कंपनी ने जारी बयान में कहा कि इस ऑफर का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ता को 1 बार 1,498 रुपए का रिचार्ज कराना होगा। इस रिजार्च की वैधता 1 साल होगी और इस पर 1 जीबी 3जी/4जी डाटा मिलेगा। इस डाटा के खत्म होने के बाद उन्हें हर 51 रुपए के रिचार्ज पर 1 जीबी 3जी/4जी डाटा मिलेगा। 1 साल तक उपभोक्ता कितनी ही बार इस रिजार्च का लाभ उठा सकेंगे।
 
इसी तरह के अन्य ऑफर में उपभोक्ताओं को 748 रुपए का रिचार्ज कराना होगा। इसके तहत भी पहले 1 जीबी 3जी/4जी डाटा लाभ मिलेगा और इसके बाद अगले 6 महीने तक 99 रुपए के प्रत्येक रिचार्ज पर 1 जीबी 3जी/4जी डाटा मिलेगा।
 
एयरटेल इससे पहले 259 रुपए में 1 जीबी 3जी/4जी डाटा दिया करती थी। 51 रुपए वाली पेशकश पर गौर करें तो प्रत्येक जीबी डाटा में 208 रुपए यानी 80 प्रतिशत की कटौती की गई है। प्रतिमाह औसतन 2 जीबी डाटा इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं को इससे सालभर में 50 प्रतिशत से अधिक बचत होगी। प्रतिमाह 2 जीबी डाटा इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ता पुराने ऑफर के तहत सालभर में कुल 6,216 रुपए डाटा पर खर्च करते हैं। अब यदि वे 1,498 रुपए का रिचार्ज करा लेते हैं तो सालभर में 24 जीबी का उनका कुल खर्च 2,631 रुपए होगा। यह पुराने खर्च की तुलना में 57.67 प्रतिशत कम होगा।
 
उल्लेखनीय है कि इससे पहले एयरटेल डाटा और कॉल रेट कम करने की एक अन्य पेशकश भी कर चुकी है। तब कंपनी ने नए पोस्टपेड उपभोक्ताओं को 999 रुपए के मासिक प्लान पर 2 जीबी 3जी/4जी डाटा तथा अनलिमिटेड कॉलिंग और पुराने उपभोक्ताओं के लिए 1,599 रुपए के मासिक प्लान पर 5 जीबी 3जी/4जी डाटा और अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की पेशकश की थी। 
 
इसके अलावा वोडफोन ने भी इसी तरह की पेशकश की घोषणा की थी, वहीं एयरसेल और भारत संचार निगम लिमिटेड ने भी कॉलिंग दरें कम की थीं। (वार्ता) 
Show comments

आतंकी हमला नहीं, BJP की स्टंटबाजी है, पुंछ में वायुसेना के काफिले पर हमले को लेकर पूर्व CM का बड़ा दावा

वाराणसी में 13 मई को पीएम मोदी का रोडशो, 14 को भरेंगे पर्चा

रैली में नाबालिगों का किया इस्तेमाल, महबूबा मुफ्ती को EC का नोटिस, 24 घंटे में मांगा जवाब

जेल से बाहर आए बाहुबली अनंत सिंह, चुनाव के बीच जमीन बंटवारे के लिए मिली पेरोल

क्‍या मुंबई में उज्ज्वल निकम को चुनौती दे पाएंगी कांग्रेस की वर्षा गायकवाड़

Lok Sabha Elections 2024 : सहीराम पहलवान के समर्थन में सुनीता केजरीवाल का रोड शो, BJP पर लगाए आरोप

आतंकी हमला नहीं, BJP की स्टंटबाजी है, पुंछ में वायुसेना के काफिले पर हमले को लेकर पूर्व CM का बड़ा दावा

Lok Sabha Elections 2024 : कांग्रेस को एक और तगड़ा झटका, राधिका खेड़ा ने छोड़ी पार्टी, इस्तीफा देने की बताई यह बड़ी वजह

इंदौर में बेअसर रहेगी कांग्रेस की नोटा की अपील : कैलाश विजयवर्गीय

रैली में नाबालिगों का किया इस्तेमाल, महबूबा मुफ्ती को EC का नोटिस, 24 घंटे में मांगा जवाब

अगला लेख