Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

joker malware की वापसी, Google ने Play Store से किया बैन

हमें फॉलो करें joker malware की वापसी, Google ने Play Store से किया बैन
, सोमवार, 22 नवंबर 2021 (15:11 IST)
ऑनलाइन डेटा चोरी और धोखाधड़ी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं, इसके मद्देनजर गूगल (Google) ने कई ऐप्‍स को बैन कर दिया है और अब joker malware (जोकर मालवेयर) मिलने के बाद उसे भी प्ले स्टोर (Play Store) से बैन कर दिया है।

खबरों के अनुसार, जोकर मेलवेयर ने पिछले साल कई ऐप्स को संक्रमित करने के बाद काफी डरा दिया था। यूजर्स की सुरक्षा के लिए गूगल को हस्तक्षेप करना पड़ा और उन ऐप्स को हटाना पड़ा, लेकिन ऐसा लगता है कि मालवेयर फिर से गूगल प्ले स्टोर पर वापस आ गया है।

कई 'स्क्वैड गेम' यूजर्स को जोकर मालवेयर के साथ इसी तरह के हमले का सामना करना पड़ा था। चिंता की बात यह है कि लाखों लोग इन ऐप्स को पहले ही डाउनलोड कर चुके हैं और अभी भी इनका उपयोग कर रहे हैं। ऐसे में डेटा और प्राइवेसी बचाने के लिए इन ऐप्स को तुरंत हटाएं।

यूजर्स को अधिक सतर्क रहने की जरूरत है और किसी भी लिंक या गलत खरीदारी का शिकार नहीं होना चाहिए जो संदिग्ध मालूम होता है। साइबर अटैक के मामले हाल के दिनों में बढ़े हैं क्योंकि ज्यादा से ज्यादा लोग ऑनलाइन शिफ्ट हो रहे हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बड़ी खबर, छत्तीसगढ़ में घटा VAT, सस्ता हुआ पेट्रोल-डीजल