विधानसभा चुनाव रिजल्ट में Fake News रोकेगा Koo App, एडवाइजरी जारी, 2 स्टेप में पकड़ सकते हैं फर्जी न्यूज

Webdunia
शनिवार, 5 मार्च 2022 (16:48 IST)
सोशल मीडिया मंच कू ने लोगों को विधानसभा चुनावों के नतीजों के बारे में किसी अखबार या अपुष्ट सूचना को इस नेटवर्क पर अग्रसारित करने से पहले उसकी जांच करने की सलाह दी है। कू ऐप ने एक बयान में कहा है कि उसने लोगों को समाचारों की सचाई की परख के लिए स्वतंत्र फैक्ट-चकर्स के साथ संपर्क करने की सुविधा भी की है।
 
कू का यह भी कहना है कि वह दिसंबर- फरवरी 2021-22 के बीच अपने नेटवर्क पर स्वयं को समाचार चैनल या पत्रकार के रूप में पेश करने वाले 834 हैंडल को प्रतिबंधित कर चुका है। इन नेटवर्क पर समाचार से संबंधित हैंडल की संख्या 4,720 से अधिक थी। इसमें उपरोक्त संख्या में हैंडल को स्पैम या अनुचित सामग्री के कारण प्रतिबंधित कर दिया गया है।
 
कू ने कहा है कि उसने अपने नेटवर्क से जुड़े लोगों को उत्तरप्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोआ और मणिपुर में चुनाव परिणामों से पहले यह सलाह दी है। बयान के अनुसार ये दिशा-निर्देश फर्जी खबरों और गलत सूचनाओं के बारे में हैं और यूजर्स को कुछ भी पोस्ट करने से पहले जानकारी को सत्यापित करने के महत्व पर बल देते हैं। कू ने कहा है कि यूजर्स अपनी सूचना को 'फर्जी’ करार दिए जाने से बच सकेंगे।
 
कू ऐप के मुख्य कार्यकारी और सह-संस्थापक अप्रमेय राधाकृष्ण ने कहा कि महत्वपूर्ण घटनाओं से पहले गलत सूचना चिंता का एक प्रमुख विषय रहती है। इस परामर्श के जरिए कू ऐप एक जिम्मेदार मंच के रूप में फर्जी खबरों और द्वेष के प्रसार को रोकने में मदद कर सकता है।
 
कू ऐप ने प्लेटफॉर्म पर मौजूद सभी 10 भाषाओं में अपने सामुदायिक दिशा-निर्देश जारी किए हैं जो उसके अनुसार जिम्मेदार ऑनलाइन आचरण की दृष्टि से महत्वपूर्ण हैं। बयान में कहा गया है कि ये दिशानिर्देश यूजर्स को कुछ भी पोस्ट करने से पहले जानकारी को सत्यापित करने के महत्व को बताते हैं और पर्याप्त सबूत के बिना किसी सूचना को 'फर्जी’ के रूप में करार दिए जाने के जोखिम से नेटवर्क उपयोगकर्ता को बचाते हैं।
 
कू ने लोगों को सूचना को प्रमाणित करने में मदद के लिए स्वतंत्र फैक्ट-चेकर्स से सम्पर्क की सुविधा भी प्रदान की है। उसने स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया मध्यवर्ती होने के नाते स्वयं सूचना को पुष्ट-अपुष्ट घोषित नहीं करता और उनमें अपनी ओर से काई हस्तक्षेप नहीं करता। उपरोक्त पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के मतों की गणना 10 मार्च को कराई जाएगी।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

लद्दाख में कांग्रेस ने सेरिंग नामग्याल पर खेला दांव, BJP ने काटा था टिकट

भारत ने किया USCIRF की रिपोर्ट पर तीखा हमला, बताया दुष्प्रचार का हथकंडा

बेरहम बाप की बेवकूफी से 6 साल के बेटे की दर्दनाक मौत, ट्रेडमिल पर इतना दौड़ाया कि सांसें ही थम गईं

कहां गायब हो गई 70,000 किलोग्राम हेरोइन, Delhi HC ने मोदी सरकार से मांगा जवाब

Okaya Ferrato Disruptor : सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, 25 पैसे में 1 KM, 129km की रेंज, Wi-Fi और GPS जैसे फीचर्स

लद्दाख में कांग्रेस ने सेरिंग नामग्याल पर खेला दांव, BJP ने काटा था टिकट

फिलिस्तीन को लेकर UN में भारत की बड़ी मांग, अमेरिका और इजराइल भी हैरान

प्रज्वल रेवन्ना के पास था डिप्लोमैटिक पासपोर्ट, हमने नहीं दी जर्मनी जाने की मंजूरी, विदेश मंत्रालय का बड़ा खुलासा

भारत को झुलसाने वाला पाक खुद झुलसा आतंकवाद की आग में, अप्रैल में 77 बार हुए आतंकी हमले

Okaya Ferrato Disruptor : सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक, 25 पैसे में 1 KM, 129km की रेंज, Wi-Fi और GPS जैसे फीचर्स

अगला लेख