Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

MEA ने 1 घंटे में जारी की 2 इमरजेंसी एडवायजरी, खारकीव को तुरंत छोड़ें भारतीय छात्र

हमें फॉलो करें MEA ने 1 घंटे में जारी की 2 इमरजेंसी एडवायजरी, खारकीव को तुरंत छोड़ें भारतीय छात्र
, बुधवार, 2 मार्च 2022 (17:38 IST)
नई दिल्ली। Russia-Ukraine War: रूस के सैन्य अभियान से बुरी तरह प्रभावित पूर्वी यूरोपीय देश यूक्रेन में स्थित भारतीय दूतावास ने छात्रों सहित अपने नागरिकों को बुधवार को सलाह दी कि अपनी रक्षा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वे तुरंत खारकीव छोड़ दें और जल्द से जल्द पेसोचिन, बाबाये और बेजलीयुदोव्का पहुंचें। विदेश मंत्रालय ने भारतीय छात्रों के लिए 1 घंटे में दूसरी एडवायजरी जारी की। 
 
भारतीय दूतावास ने ट्वीट किया कि हर परिस्थिति में वे इन स्थानों पर आज यूक्रेन के समय के अनुसार 6 बजे (1800) तक पहुंच जाएं। दूतावास ने कहा कि खारकीव में सभी भारतीयों के लिए महत्वपूर्ण परामर्श है कि वे अपनी रक्षा एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तत्काल खारकीव छोड़ दें और जल्द से जल्द पेसोचिन, बाबाये और बेजलीयुदोव्का पहुंचें।
 
यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास ने यह परामर्श ऐसे समय में दिया है जब यूक्रेन पर रूस के हमले के कारण इस पूर्वी यूरोपीय देश में हालात अत्यधिक खराब हो गए हैं। खासतौर पर खारकीव पर हमले तेज होने की खबरें आ रही हैं।
 
यूक्रेन के दूसरे सबसे बड़े शहर खारकीव में क्षेत्रीय पुलिस और खुफिया मुख्यालय पर हुए हमले का एक वीडियो ऑनलाइन प्रसारित हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि एक इमारत की छत विस्फोट से उड़ गई और उसकी ऊपरी मंजिल पर आग लग गई है।
भारत ने यूक्रेन में फंसे अपने नागरिकों को देश वापस लाने के लिये ‘ऑपरेशन गंगा’ अभियान शुरू किया है। इसके तहत भारतीयों को जमीनी सीमा चौकियों के जरिए यूक्रेन से निकलने के बाद हंगरी, रोमानिया, पोलैंड और स्लोवाकिया से हवाई मार्ग से स्वदेश लाया जा रहा है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

यूक्रेन में एक और भारतीय छात्र की मौत, सूमी में फंसे 600 विद्यार्थी