Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Tuesday, 8 April 2025
webdunia

Facebook और Instagram होने वाले हैं बंद, जानिए क्या है वजह

Advertiesment
हमें फॉलो करें Facebook
, सोमवार, 7 फ़रवरी 2022 (19:18 IST)
सोशल मीडिया प्रेमियों के लिए बड़ी खबर है। सोशल मीडिया का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म  फेसबुक (Facebook)और इंस्टाग्राम (Instagram) अब बंद होने के कगार पर हैं।

पिछले साल अक्टूबर में (Facebook) ने अपना नाम चेंज किया था। इसे अब (META) नाम दिया गया है। (META)के सीईओ मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) ने नाम में बदलाव करते हुए कहा था कि अब Facebook को केवल इसी नाम से नहीं जाना जाएगा बल्कि इसे अब मेटावर्स के रूप में जाना जाएगा,  लेकिन दुनिया में किसी भी देश में फेसबुक को मेटा नाम से स्वीकार नहीं किया।

इसके बाद अब विवाद खड़ा हो गया है। हाल ही में मेटा (META) ने अपनी राय रखी है। मेटा ने कहा है कि यदि उसे दूसरे देशों के साथ यूरोपियन देशों का डाटा शेयर नहीं करने दिया जाता है तो उसे अपनी सर्विस देना बंद करना होगा। साथ ही यह भी कहा कि अगर ऐसा न करने दिया जाए तो (META) की सर्विसेज प्रभावित होती हैं, क्योंकि इसी डाटा के आधार पर कंपनी यूजर्स को विज्ञापन दिखाती है।

यदि ऐसा न हुआ तो कंपनी को काफी नुकसान होगा, इसलिए उसे अपनी सर्विस रोकनी पड़ेंगीं। META का कहना है कि वर्ष 2022 में जो नई शर्तें लागू की गई हैं, उन्हें वह स्वीकार करेगा। अगर उसे डाटा ट्रांसफर की अनुमति नहीं दी जाती है तो उसे यूरोप में अपनी Facebook, इंस्टाग्राम जैसी सर्विसेज को बंद कर देगा।

ऐसे में उसे डाटा ट्रांसफर की अनुमति नहीं दी जाएगी तो उसे यह कदम उठाना पड़ेगा। META ने सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन को बताया है कि अगर नया फ्रेमवर्क लागू नहीं किया जाता है तो उसे गंभीर फैसले लेने होंगे।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

PM मोदी ने जवाहर लाल नेहरू का ज़िक्र कर महंगाई पर दिया जवाब, कहा- जब सरकार में थे, तब चिंता क्यों नहीं हुई?