अब बनवाइए पासपोर्ट, नियम हुए आसान

Webdunia
शुक्रवार, 23 दिसंबर 2016 (18:20 IST)
नई दिल्ली। सरकार ने पासपोर्ट के नियमों को लचीला बना दिया है और अब लोगों को किसी भी अनुलग्नक को नोटरी या न्यायिक मजिस्ट्रेट के सत्यापित  शपथ-पत्र के रूप में देने की जरूरत नहीं होगी। केवल सादे कागज़ पर अनुलग्नक प्रिंट करके देने से भी काम चलेगा। साधु-संन्यासियों को अभिभावक की  जगह उनके आध्यात्मिक गुरु का नाम लिखने की छूट दे दी गई है।
विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने यहां पासपोर्ट के नए नियमों को जारी किया। विदेश मंत्रालय एवं महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के एक  अंतरमंत्रालयीन समिति की सिफारिशों और विभिन्न वर्गों से विचार विमर्श के आधार पर ये नियम बदले गए हैं। जन्मतिथि के लिए आधार एवं ई-आधार  कार्ड, भारतीय जीवन बीमा निगम या अन्य कंपनियों के पॉलिसी बॉण्ड या बीमा दस्तावेज को मान्य दस्तावेज की दर्जा दे दिया गया है।
 
माता-पिता में से एक का नाम : नए नियमों के अनुसार अब पासपोर्ट में लोगों को अपने माता और पिता दोनों के नाम की जगह किसी एक का नाम  लिखना होगा। पासपोर्ट के आवेदन में अनुलग्नकों की संख्या 15 से घटा कर 9 कर दी गई है। सभी अनुलग्नकों को अब नोटरी/ न्यायिक मजिस्ट्रेट के  शपथ-पत्र की बजाय एक सादे कागज़ पर लिखकर या प्रिंट करके देना होगा। विवाहित लोगों को विवाह प्रमाण-पत्र या अनुलग्नक 'के' नहीं देना होगा।तलाकशुदा लोगों को अपने जीवनसाथी का नाम देना जरूरी नहीं रहेगा।

अनाथ बच्चों की जन्मतिथि के प्रमाण के रूप में अगर मेट्रिकुलेशन प्रमाण-पत्र या अदालत का प्रमाण-पत्र नहीं है तो अनाथालय के प्रमुख द्वारा उनके आधिकारिक लेटरहैड पर लिखकर देने को भी प्रमाण माना जाना जाएगा। विवाह बंधन के बाहर जन्म लेने वाले बच्चों के लिए केवल अनुलग्नक 'जी' देना होगा। गोद लिए गए बच्चों के लिए अभिभावकों को एक सादे कागज पर शपथ-पत्र देना होगा।
 
सरकारी कर्मचारी जो अनुलग्नक 'बी' या अनुलग्नक 'एम' हासिल करने में असमर्थ हैं तो उन्हें अनुलग्नक 'एन' देना होगा। साधु-संन्यासियों ने सरकार ने आग्रह किया था कि उनके अभिभावक की जगह उनके आध्यात्मिक गुरु का नाम लिखने की छूट दी जाए। सरकार ने कहा है कि अगर  निर्धारित सरकारी दस्तावेजों में से किसी भी एक में उनके अभिभावक की जगह उनके गुरु का नाम लिखा है तो उसके आधार पर पासपोर्ट में उनके  आध्यात्मिक गुरु का नाम दर्ज किया जा सकता है। नए नियम जल्द ही अधिसूचित किए जाएंगे। नए नियमों की जानकारी सभी पासपोर्ट अधिकारियों एवं कार्यालयों और मिशनों को भेज दी गई है। (वार्ता)

Show comments

जरूर पढ़ें

सिंदूर छीनने वालों ने अपना खानदान खोया, Operation Sindoor पर बोले CM योगी

भारत के 80 विमानों ने पाकिस्तान में घुसकर की स्ट्राइक, पाकिस्तानी PM शरीफ ने कहा

Operation Sindoor कोड नेम से कांग्रेस को परेशानी, पृथ्वीराज चव्हाण ने क्यों उठाया सवाल

कहां छिपा है पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड गुल, TRF सरगना का और भी है नाम

कौन हैं लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में सबूतों के साथ पाकिस्तान को किया बेनकाब

सभी देखें

नवीनतम

प्रदेश में सफलतापूर्वक हुआ मॉकड्रिल और ब्लैक आउट का पूर्वाभ्यास : मोहन यादव

Operation Sindoor कोड नेम से कांग्रेस को परेशानी, पृथ्वीराज चव्हाण ने क्यों उठाया सवाल

आज की रात भारी, भारतीय सेना बोली- पाकिस्‍तान की दुर्गति का कारण बनेगा उसका दु:साहस

सिंदूर छीनने वालों ने अपना खानदान खोया, Operation Sindoor पर बोले CM योगी

LOC पर बौखलाया पाकिस्‍तान, पुंछ और टंगधार में की गोलाबारी, 16 लोगों की मौत, 150 से ज्‍यादा घायल

अगला लेख