Jio ने लांच किए 2 नए प्री-पेड प्लान, Netflix के साथ 84 दिनों तक मिलेगा 3GB डेटा

Webdunia
शुक्रवार, 18 अगस्त 2023 (17:29 IST)
  • 40 करोड़ से अधिक प्रीपेड ग्राहकों को मिलेगा नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन वाले प्लान चुनने का विकल्प
  • दुनिया में पहली बार नेटफ्लिक्स किसी प्रीपेड बंडल सब्सक्रिप्शन के साथ लांच
  • जियो-नेटफ्लिक्स प्रीपेड प्लान के ग्राहकों को मिलेगा नेटफ्लिक्स का एक्सेस
Reliance Jio launched 2 new pre paid plans : रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन के साथ आने वाले अपने 2 नए 'जियो-नेटफ्लिक्स प्रीपेड प्लान' लांच कर दिए हैं। 1099 रुपए की कीमत वाले प्लान के साथ ग्राहकों को प्रतिदिन 2जीबी डेटा मिलेगा। वहीं 1499 रुपए के प्लान के साथ कंपनी प्रतिदिन 3 जीबी डेटा ऑफर कर रही है।

दोनों ही प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है। हालांकि चुनिंदा जियो पोस्टपेड और जियो फाइबर प्लान पर नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन पहले से ही उपलब्ध है, लेकिन यह पहली बार है कि प्रीपेड प्लान पर नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन उपलब्ध होगा।

दुनिया में पहली बार नेटफ्लिक्स को बंडल टेल्को प्रीपेड प्लान के माध्यम से लांच किया गया है। इस लांच के साथ ही जियो के 40 करोड़ से अधिक प्रीपेड ग्राहकों को नेटफ्लिक्स सब्सक्रिप्शन वाले प्लान चुनने का विकल्प मिल जाएगा।

नेटफ्लिक्स के साथ ग्राहक अपने मोबाइल डिवाइस पर कभी भी, कहीं भी, हॉलीवुड से बॉलीवुड, भारतीय क्षेत्रीय फिल्मों और लोकप्रिय टीवी शो देख पाएंगे। दोनों ही प्लान को जियो के अन्य प्लान की तरह ऑनलाइन या ऑफलाइन रिचार्ज की सुविधा ग्राहको को मिलेगी।

लांच के मौके पर जियो प्लेटफ़ॉर्म्स लिमिटेड के सीईओ किरण थॉमस ने कहा, हम अपने ग्राहकों के लिए विश्वस्तरीय सेवाएं लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हमारे प्रीपेड प्लान के साथ नेटफ्लिक्स बंडल का लांच हमारे संकल्प को प्रदर्शित करने का एक और कदम है। नेटफ्लिक्स जैसे वैश्विक साझेदारों के साथ हमारी साझेदारी मजबूत हुई है और साथ मिलकर हम बाकी दुनिया के अनुसरण के लिए 'उपयोग के मामले' तैयार कर रहे हैं।

नेटफ्लिक्स के APAC पार्टनरशिप के उपाध्यक्ष टोनी ज़मेक्ज़कोव्स्की ने कहा, हम जियो के साथ अपने संबंधों का विस्तार करके रोमांचित हैं। पिछले कुछ वर्षों में हमने कई सफल लोकल शो, वृत्तचित्र और फिल्में लांच की हैं, जिन्हें पूरे भारत में दर्शकों द्वारा पसंद किया गया है। जियो के साथ हमारी नई प्रीपेड बंडल साझेदारी, ग्राहकों को भारतीय कंटेंट के साथ-साथ दुनियाभर के कंटेंट तक पहुंच प्रदान करेगी।

ग्राहक चाहें तो नेटफ्लिक्स ऐप को कई डिवाइस पर डाउनलोड कर सकते हैं और समान लॉगिन क्रेडेंशियल के साथ उपयोग कर सकते हैं, किंतु एक बार में केवल एक ही डिवाइस पर इसे देखा जा सकेगा। 1499 रुपए वाले प्लान में नेटफ्लिक्स को टीवी या लैपटॉप जैसी किसी बड़ी स्क्रीन पर भी स्ट्रीम किया जा सकेगा।
Edited By : Chetan Gour 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Russia Ukraine War भयानक स्थिति में, ICBM से मचेगी तबाही, पुतिन के दांव से पस्त जेलेंस्की

IAS Saumya Jha कौन हैं, जिन्होंने बताई नरेश मीणा 'थप्पड़कांड' की हकीकत, टीना टाबी से क्यों हो रही है तुलना

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

Russia-Ukraine war : ICBM हमले पर चुप रहो, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही रूसी प्रवक्ता को आया पुतिन का फोन

सभी देखें

नवीनतम

जानिए 52 करोड़ में क्यों बिका दीवार पर डक्ट-टेप से चिपका केला, यह है वजह

Delhi Pollution : केंद्रीय कर्मचारियों की ऑफिस टाइमिंग बदली, प्रदूषण के चलते नई एडवाइजरी जारी

आतंकी हमले से दहला पाकिस्तान, 50 की मौत, 20 घायल

तमिलनाडु का अडाणी की कंपनी से कोई लेना-देना नहीं : सेंथिल बालाजी

C वोटर के एग्जिट पोल में महाराष्ट्र में किसने मारी बाजी, क्या फिर महायुति की सरकार

अगला लेख