क्या आप भी हैं स्मार्ट फोन की इस लत के शिकार

Webdunia
गुरुवार, 30 जुलाई 2015 (17:45 IST)
वाशिंगटन। लगभग 74 प्रतिशत भारतीय स्मार्टफोन साथ रखकर सोते हैं जबकि 44 प्रतिशत लोग ‘वॉशरूम’ में इसका इस्तेमाल करते हैं। सात देशों में 7,000 से अधिक लोगों पर किए गए सर्वेक्षण में मोबाइल फोन की आदत के बारे में किए गए एक सर्वेक्षण से यह पता चला है।
सर्वेक्षण में शामिल किए गए 60 फीसदी से अधिक लोगों ने बताया कि वे स्मार्टफोन साथ रखकर सोते हैं जिनमें सबसे ज्यादा लोग भारतीय (74 प्रतिशत) हैं। चीन (70 प्रतिशत) दूसरे नंबर पर है। मोटरोला द्वारा किए गए सर्वेक्षण में करीब 57 प्रतिशत ने बताया कि वे स्मार्टफोन शौचालय में साथ लेकर जाते हैं। 41 प्रतिशत भारतीयों ने शौचालय में स्मार्टफोन का इस्तेमाल करने की बात स्वीकार की।
 
करीब 17 प्रतिशत लोगों ने बताया कि वे नहाने के दौरान स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं और 54 प्रतिशत लोगों ने बताया कि आग लग जाने जैसी स्थिति में वे सबसे पहले स्मार्टफोन को बचाएंगे। सिर्फ 39 प्रतिशत लोगों ने बताया कि वे अपने स्मार्टफोन के साथ खुश हैं और 79 प्रतिशत ने बताया कि किसी अहम बैठक या सार्वजनिक स्थान पर उनके स्मार्टफोन ने उन्हें परेशान किया।
 
लगभग 44 भारतीयों ने बताया कि वे इसके साथ खुश हैं जबकि 88 प्रतिशत ने कहा कि उनके फोन ने अहम क्षणों में उन्हें परेशान किया। सर्वेक्षण केआरसी रिसर्च ने किया है और इसके तहत अमेरिका, भारत, ब्रिटेन, ब्राजील, चीन, स्पेन और मेक्सिको में 18 वर्ष और इससे अधिक उम्र के 7, 112 लोगों को शामिल किया गया।  (भाषा)

Show comments

न कार, न घर, जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं उमर अब्‍दुल्‍ला?

Gaza: मलबे में 10 हज़ार से ज्‍यादा लोगों के दबे होने की आशंका

क्या गांधी परिवार ने अमेठी छोड़कर सही किया? भाजपा हुई हमलावर

मोदी सरकार के दिन अब गिने-चुने, राजगढ़ में गरजे सचिन पायलट

चिराग पासवान ने किया अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण, लोगों ने मूर्ति को दूध से धोया

सुप्रीम कोर्ट ने दी अहम सलाह, सहनशीलता और सम्मान एक अच्छे विवाह की नींव

CID ने दर्ज किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ यौन शोषण का आरोप

बुरे फंसे बम! अक्षय को कोर्ट ने अग्रिम जमानत देने से किया इंकार

प्रियंका का प्रहार, मोदी को सत्ता का अहंकार, जनता से कट चुके हैं PM

ममता बोलीं- राजभवन में काम करने वाली महिला की व्यथा सुन मेरा दिल रो पड़ा