Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ये ऐप्स तुरंत डिलीट करें वरना खाली हो जाएगा आपका बैंक खाता

Advertiesment
हमें फॉलो करें ये ऐप्स तुरंत डिलीट करें वरना खाली हो जाएगा आपका बैंक खाता
, गुरुवार, 2 दिसंबर 2021 (13:18 IST)
एंड्राइड फोन के इस्तेमाल के साथ ही उससे होने वाली कई हानियां भी हैं। इन फोन्स में ऐप डाउनलोड करते समय ज्यादा सावधान रहने की जरूरत होती है। वरना आपका बैंक खाता खाली हो सकता है। हाल ही में एक बार फिर से एंड्रॉयड ऐप्स में मैलवेयर पाया गया है।

यह बैंकिंग ट्रोजन मैलवेयर है जो यूजर्स के बैंक अकाउंट को पलक झपकते ही खाली कर सकता है। रिसर्चर के अनुसार 3 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किए गए ऐप्स में बैंकिंग ट्रोजन मैलवेयर मौजूद है। टेक खबरों के मुताबिक  इन ऐप्स ने गूगल प्ले स्टोर सिक्योरिटी को बायपास कर दिया और ये मैलवेयर यूजर के बैंक अकाउंट और पासवर्ड डिटेल्स को हैकर्स तक पहुंचा देता है।

ThreatFabric के रिसर्चर का कहना है कि कॉमन ऐप जैसे QR कोड रीडर, डॉक्यूमेंट स्कैनर, फिटनेस मॉनिटर, क्रिप्टोकरेंसी ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म हमेशा सही नहीं होते हैं और हैकर्स इन ऐप्स का यूज करके उसे हार्मफुल बना देते हैं। ऐसे ही कुछ ऐप्स की सूची जारी की गई है।

इन ऐप्स को करीब 300,000 बार डाउनलोड किया जा चुका है। QR Scanner, QR Scanner 2021, PDF Document Scanner Free, PDF Document Scanner, Two Factor Authenticator, Protection Guard, QR CreatorScanner, Master Scanner Live, CryptoTracker, and Gym and Fitness Trainer जैसे ऐप्स  के नाम हैं। आपके मोबाइल में ये ऐप्स हैं तो इन्हें तुरंत डिलीट कर दें।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

उषा ठाकुर का बयान- स्वास्थ्य लाभ देता है टंट्‍या भील का ताबीज, कांग्रेस बोली- CM शिवराज तुरंत खत्म करें वैक्सीनेशन की अनिवार्यता (Video)