Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

WhatsApp ने Disappearing Messages फीचर को लेकर किया बड़ा बदलाव, यूजर्स को मिली नई सुविधा

हमें फॉलो करें WhatsApp ने Disappearing Messages फीचर को लेकर किया बड़ा बदलाव, यूजर्स को मिली नई सुविधा
, मंगलवार, 7 दिसंबर 2021 (20:29 IST)
whatsapp ने डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर को लेकर यूजर को नई सुविधा दी है। फीचर को 24 घंटे, 7 दिनों के साथ 90 दिनों तक भी सेट किया जा सकता है।

whatsapp ने पिछले साल डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर्स लांच किया था। इसमें मैसेज सेंड करने के कुछ समय बाद वे अपने आप गायब हो जाते हैं। उसे अब ऐप यूजर्स को रिसीव किए गए मैसेज के व्यू टाइम को एडिट करने का भी ऑप्शन देगा।

यूजर्स अपनी सुविधा से मैसेज का व्यू टाइम सेट कर सकते हैं। इसके बाद मैसेज खुद डिलीट हो जाएगा। कंपनी ने इस फीचर में अब एक नया अपडेट जारी किया है। कंपनी गायब मैसेज के लिए दो नई टाइम लिमिट जोड़ रही है इसमें 24 घंटे और 90 दिन, साथ ही 7 दिनों का भी ऑप्शन भी इसमें मिलेगा। कंपनी ने कहा कि डिसअपीयरिंग मैसेज को डिफॉल्ट रूप से ऑन करने का यूजर्स के पहले से मौजूद मैसेज पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

whatsapp यूजर्स के पास अब सभी नई चैट के लिए डिफॉल्ट रूप से गायब होने वाले मैसेज को चालू करने का ऑप्शन भी होगा। अब तक गायब होने वाले मैसेज की सर्विस 7 दिनों के बाद मैसेज को चैट से ऑटोमैटिक रूप से हटा देती है। इनेबल होने पर गायब होने वाले मैसेज चैट से सभी मैसेज को ऑटोमैटिक रूप से हटा देते हैं। 
 
ऐसे कर सकते हैं इनेबल
 
डिसअपीयरिंग मैसेज को ऐसे करें इनेबल 
सबसे पहले अपनी whatsapp चैट ओपन करें।
कॉन्टैक्ट का नाम टैप करें।
डिसअपीयरिंग मैसेज पर टेप करें।
फिर Continue  पर टैप करें।
24 घंटे, 7 दिन या 90 दिन चुनें।
 
ऐसे कर सकते हैं डिसेबल 
कोई भी यूजर किसी भी समय गायब होने वाले मैसेज को डिसेबल कर सकता है। एक बार डिसेबल हो जाने पर चैट में भेजे गए नए मैसेज गायब नहीं होंगे।
सबसे पहले अपनी whatsapp चैट ओपन करें।
कॉन्टैक्ट के नाम पर टैप करें।
डिसअपीयरिंग मैसेज जा‍एं उसके बाद Continue पर क्लिक करें।
Off ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
 
कंपनी ने नोट किया कि उसने एक नया ऑप्शन जोड़ा है जिससे आप इसे WhatsApp ग्रुप के लिए भी चालू कर सकते हैं। यह नई सुविधा ऑप्शनल है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

गृह राज्यमंत्री ने लोकसभा में दी जानकारी, घुसपैठ के 2 हजार से अधिक मामले सामने आए