rashifal-2026

Instagram और WhatsApp यूजर्स के लिए आई बड़ी खुशखबरी

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 13 फ़रवरी 2025 (19:16 IST)
WhatsApp यूजर्स जल्द ही ऐप में अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल को लिंक कर सकेंगे। इस फीचर को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। पिछले कुछ समय से WhatsApp के इस फीचर को टेस्ट किया जा रहा है। फिलहाल इस फीचर को iOS बीटा वर्जन में स्पॉट किया गया है। इसका अर्थ है कि iPhone यूजर्स को यह फीचर जल्द मिलेगा। WhatsApp के करोड़ों यूजर्स को जल्द यह फीचर मिलने लगेगा। इसका फायदा उन Instagram क्रिएटर्स को होगा, जो वाट्सऐप के जरिए अपने इंस्टाग्राम का प्रोफाइल लिंक करना चाहते हैं।
 
WABetaInfo के अनुसार वाट्सऐप के इस फीचर को iOS वर्जन 25.2.10.72 में देखा गया है। यह फीचर फिलहाल टेस्टफ्लाइट बीटा प्रोग्राम के तहत देखा गया है। पब्लिकेशन द्वारा शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में WhatsApp के इस फीचर को देखा जा सकता है। यूजर्स अब वाट्सऐप के प्रोफाइल सेक्शन में Instagram प्रोफाइल का लिंक दर्ज कर सकेंगे। यूजर्स अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल का यूजरनेम को भी इसमें लिंक कर पाएंगे।
माता पिता भी रख सकेंगे निगरानी : फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया मंचों का  संचालन करने वाली कंपनी मेटा ने इंस्टाग्राम टीन अकाउंट्स’ का भारत में विस्तार करने की घोषणा की। इसमें अवांछित बातचीत सीमित करने और गोपनीयता सेटिंग बढ़ाने के साथ मां-बाप की अधिक निगरानी सुनिश्चित की जा सकेगी।
 
वीडियो शेयरिंग मंच इंस्टाग्राम के किशोर यूजर्स को सुरक्षित और आयु प्रतिबंधों के अनुरूप परिवेश देने के लिए मेटा उम्र की पुष्टि करने वाले तरीकों को भी चाकचौबंद कर रही है। गलत उम्र बताने पर अतिरिक्त सत्यापन चरणों की जरूरत पड़ेगी।
 
पिछले महीने भारत सरकार ने डिजिटल व्यक्तिगत डेटा सुरक्षा नियमों का मसौदा जारी किया था। उसमें ऑनलाइन या सोशल मीडिया मंचों पर नाबालिग उपयोगकर्ता खाते के निर्माण के लिए माता-पिता की सत्यापन-योग्य सहमति और पहचान को अनिवार्य बनाने का प्रस्ताव रखा गया है।
 
मेटा ने बयान में कहा कि हम किशोरों के लिए अंतर्निहित सुरक्षा सुनिश्चित करने और माता-पिता को उनके किशोरों के सुरक्षित अनुभव के बारे में आश्वस्त करने के लिए इंस्टाग्राम टीन अकाउंट्स का भारत में विस्तार कर रहे हैं।’’ मेटा ने कहा कि किशोरों को अपने-आप उच्चतम सुरक्षा सेटिंग्स में रखा जाता है, जिसमें गलत उम्र बताने और संवेदनशील सामग्री प्रतिबंधों को रोकने के तरीके होते हैं ताकि एक सुरक्षित और उम्र के अनुकूल ऑनलाइन स्थान बनाया जा सके।
 
इसके तहत माता-पिता 16 वर्ष से कम उम्र के किशोरों के लिए परिवर्तनों को मंजूरी दे सकते हैं, हाल में जुड़े संपर्कों की निगरानी कर सकते हैं, स्क्रीन पर बिताए जाने वाले समय की सीमा तय कर सकते हैं और कुछ खास समय के लिए ऐप का उपयोग करने से रोक सकते हैं।
 
किशोरों के लिए ऑनलाइन मंच को अधिक सुरक्षित और उम्र के अनुकूल स्थान बनाने के लिए ये खाते बनाए गए हैं। अंतर्निहित सुरक्षा के साथ, किशोर खाते अवांछित बातचीत को सीमित करते हैं, गोपनीयता सेटिंग्स को बढ़ाते हैं, और माता-पिता को अधिक निगरानी प्रदान करते हैं, जिससे युवा उपयोगकर्ताओं के लिए एक सुरक्षित सोशल मीडिया अनुभव सुनिश्चित होता है। मेटा ने कहा कि ऐसे दौर में जहां डिजिटल संवाद युवा मस्तिष्क को आकार देते हैं, उनकी ऑनलाइन सुरक्षा सुनिश्चित करना पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हो गया है।’’
 
सोशल मीडिया दिग्गज ने कहा कि किशोर उपयोगकर्ताओं के लिए साइबरबुलिंग, हानिकारक सामग्री के संपर्क में आने और गोपनीयता से जुड़े जोखिम को देखते हुए अभिभावकों, शिक्षकों और नीति-निर्माताओं ने चिंता जताई थी। इंस्टाग्राम में पब्लिक पॉलिसी इंडिया की निदेशक नताशा जोग ने कहा कि मेटा में एक सुरक्षित और अधिक जिम्मेदार डिजिटल वातावरण बनाना सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि भारत में इंस्टाग्राम टीन अकाउंट के विस्तार के साथ, हम सुरक्षा को मजबूत कर रहे हैं, सामग्री नियंत्रण बढ़ा रहे हैं और किशोरों के लिए एक सुरक्षित अनुभव सुनिश्चित करते हुए माता-पिता को सशक्त बना रहे हैं।’’

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ की इंटरनेशनल बेइज्जती, पुतिन ने 40 मिनट तक कराया इंतजार, बिन बुलाए मीटिंग रूम में घुसे

Sim binding से क्यों डरे हुए हैं लोग, क्या हैं सरकार के आदेश, जानिए हर सवाल का जवाब

बंगाल में मंदिर-मस्जिद विवाद, अब अयोध्या शैली में राम मंदिर बनाने का ऐलान

New Labour Code: क्या कम हो जाएगी कर्मचारियों की इन-हैंड सैलरी, क्या कहा श्रम मंत्रालय ने

हादसा या मर्डर, क्‍या है सिंगर जुबीन गर्ग की मौत का रहस्‍य, CID ने सौंपी चार्जशीट?

सभी देखें

नवीनतम

ईयर एंडर 2025: ओटीटी पर अपनी दमदार परफॉर्मेंस से छाए ये सेलेब्स

फेड रेट कट ने बदली बाजार की चाल, निवेशकों ने दिखाया उत्साह, कैसा रहेगा दिसंबर का तीसरा हफ्ता

धर्मेंद्र से लेकर मनोज कुमार तक, साल 2025 में इन सेलेब्स ने दुनिया को कहा अलविदा

Maruti Suzuki Victoris बनाम Kia Sonet: कौन-सी SUV आपके लिए सही है?

कोलकाता में Messi का कार्यक्रम हुआ Messy, ममता बनर्जी ने बवाल के बाद मांगी माफी [VIDEO]

अगला लेख