चीन हैकरों की इस हरकत से अमेरिका परेशान!

Webdunia
शुक्रवार, 19 सितम्बर 2014 (14:06 IST)
वॉशिंगटन। चीन की सरकार से संबद्ध हैकर अमेरिकी एयरलाइंस, प्रौद्योगिकी कंपनियों और सैन्य गतिविधियों एवं उपकरणों के लिए अनुबंध पर काम करने वाली कंपनियों की कम्प्यूटर प्रणाली में लगातार सेंध लगा रहे हैं।

अमेरिकी सीनेट की एक समिति ने 1 वर्ष तक चली जांच के बाद गत मार्च में यह पता लगाया कि  चीन के हैकर अमेरिकी कम्प्यूटर प्रणाली को लगातार निशाना बना रहे हैं। समिति ने बुधवार को यह  जांच रिपोर्ट सार्वजनिक की।

इस रिपोर्ट में बताया गया है कि अमेरिकी सेना की परिवहन कमान 'ट्रांसकॉम' की कम्प्यूटर प्रणाली  में 1 वर्ष के दौरान कम से कम 20 बार सेंध लगाई गई, लेकिन उसे केवल 2 बार इसका पता चल  सका।

समिति ने यह खुलासा भी किया है कि अमेरिकी संरकार के संस्थानों के बीच आपसी तालमेल का  अभाव है। ऐसे में अमेरिकी सेना के लिए अनुबंध पर काम करने वाली कंपनियों की कम्प्यूटर प्रणाली  में क्या समस्या आ रही है, इसका सेना को पता नहीं चल पाता।

कमेटी के चेयरमैन एवं डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद कार्ल लेविन ने कहा कि शांतिकाल के दौरान सेना  के लिए काम करने वाली कंपनियों की कम्प्यूटर प्रणाली में इस तरह की घुसपैठ से साइबर स्पेस में  चीन की आक्रामक कार्रवाई साफ जाहिर है।

इस बीच चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता होंग ली ने गुरुवार को बीजिंग में कहा कि न तो सरकार  और न ही सेना हैकिंग को समर्थन देती है।

उन्होंने अमेरिका पर पलटवार करते हुए कहा कि वास्तव में अमेरिका साइबर अपराध का दोषी है।  ऐसे में अमेरिका की ओर से चीन की आलोचना बेबुनियाद और गलत मंशा से की जा रही है।  (वार्ता)
Show comments

न कार, न घर, जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं उमर अब्‍दुल्‍ला?

Gaza: मलबे में 10 हज़ार से ज्‍यादा लोगों के दबे होने की आशंका

क्या गांधी परिवार ने अमेठी छोड़कर सही किया? भाजपा हुई हमलावर

मोदी सरकार के दिन अब गिने-चुने, राजगढ़ में गरजे सचिन पायलट

चिराग पासवान ने किया अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण, लोगों ने मूर्ति को दूध से धोया

सुप्रीम कोर्ट ने दी अहम सलाह, सहनशीलता और सम्मान एक अच्छे विवाह की नींव

CID ने दर्ज किया प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ यौन शोषण का आरोप

बुरे फंसे बम! अक्षय को कोर्ट ने अग्रिम जमानत देने से किया इंकार

प्रियंका का प्रहार, मोदी को सत्ता का अहंकार, जनता से कट चुके हैं PM

ममता बोलीं- राजभवन में काम करने वाली महिला की व्यथा सुन मेरा दिल रो पड़ा