उमर अब्दुल्ला होंगे जम्मू कश्मीर के नए मुख्‍यमंत्री, पिता फारुक ने दिया बड़ा बयान

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
मंगलवार, 8 अक्टूबर 2024 (14:38 IST)
Omar abdullah Jammu kashmir CM : जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनावों में कांग्रेस नेशनल कॉन्फ्रेंस को बहुमत मिलता नजर आ रहे हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि उमर अब्दुल्ला जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री होंगे। 
 
उन्होंने जम्मू कश्मीर में हुए विधानसभा चुनाव में नेकां-कांग्रेस गठबंधन के सरकार बनाने की ओर बढ़ने पर यह घोषणा की। नेकां अध्यक्ष ने कहा कि यह परिणाम इस बात का सबूत है कि जम्मू कश्मीर के लोग अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के खिलाफ थे।
 
उन्होंने कहा कि लोगों ने अपना फैसला दे दिया है और यह साबित कर दिया है कि पांच अगस्त 2019 को लिए गए फैसले उन्हें स्वीकार्य नहीं हैं। मैं सभी का शुक्रिया अदा करता हूं कि लोगों ने चुनावों में भाग लिया और स्वतंत्र रूप से मतदान किया। मैं नतीजों के लिए ईश्वर का आभारी हूं।
 
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि चुनी हुई सरकार को लोगों की पीड़ाओं को खत्म करने के लिए बहुत काम करना होगा। हमें बेरोजगारी खत्म करनी होगी और महंगाई तथा मादक पदार्थ की समस्या जैसे मुद्दों से निपटना होगा। अब कोई उपराज्यपाल और उनके सलाहकार नहीं होंगे। अब 90 विधायक होंगे जो लोगों के लिए काम करेंगे।
 
नेशनल कॉन्फ्रेंस (National confrence) उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में बडगाम विधानसभा सीट से जीत हासिल की और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) के आगा सैय्यद मुंतजिर मेहदी को 18,000 से अधिक वोटों के अंतर से हराया।
 
अब्दुल्ला ने बडगाम में 36,010 वोट हासिल किए जबकि मेहदी को 17,525 वोट मिले। गांदरबल में भी वे 10 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं। 
 
नेकां उपाध्यक्ष ने 2014 में भी दो सीटों श्रीनगर में सोनवार और बडगाम जिले में बीरवाह से चुनाव लड़ा था। उन्होंने बीरवाह सीट से जीत हासिल की थी। अब्दुल्ला उत्तर कश्मीर में बारामूला लोकसभा सीट से 2024 का लोकसभा चुनाव हार गए थे। उन्हें निर्दलीय प्रत्याशी शेख अब्दुल रशीद उर्फ इंजीनियर रशीद ने हराया था जो उस समय आतंकवाद के वित्त पोषण के आरोपों में तिहाड़ जेल में बंद थे। रशीद अभी जमानत पर हैं।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Chandrayaan-3 को लेकर ISRO का बड़ा खुलासा, क्या सच होगा आशियाने का सपना

Disha Salian Case से Maharashtra में सियासी भूचाल, अब नारायण राणे का बयान, उद्धव ठाकरे का 2 बार आया कॉल

Airlines ने लंदन हीथ्रो Airport पर फिर शुरू कीं उड़ानें, आग लगने से 18 घंटे बाधित था परिचालन

नागपुर हिंसा पर CM फडणवीस का नया बयान, दंगाइयों से होगी नुकसान की वसूली, नहीं चुकाने पर चलेगा बुलडोजर

Microsoft और Google को टक्कर देने की तैयारी में मोदी सरकार, बनाएगी Made in India वेब ब्राउजर

अगला लेख