पुलिस का दावा, पुलवामा में जैश के 2 आतंकी 25 हथगोलों के साथ धरे गए

सुरेश एस डुग्गर
सोमवार, 13 फ़रवरी 2023 (17:08 IST)
जम्मू। कश्मीर पुलिस ने दावा किया है कि उसने आज सोमवार को पुलवामा में जैश-ए-मुहम्मद के 2 आतंकियों को 25 हथगोलों और अन्य गोला-बारूद के साथ पकड़कर एक बड़े आतंकी हमले को टाल दिया है। फिलहाल पुलिस इसके प्रति कुछ नहीं बोलती थी कि क्या दोनों आतंकियों को इतने हथगोलों के साथ कल यानी 14 फरवरी को पुलवामा हमले की 5वीं बरसी पर हमलों का टास्क दिया गया था।
 
पुलिस ने एक बयान में बताया कि उसने सोमवार को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में भारी मात्रा में हथियारों और गोला-बारूद के साथ जैश-ए-मोहम्मद के 2 आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने कहा कि पुलवामा के सामान्य क्षेत्र में हथियारों की खेप की डिलीवरी के संबंध में विशिष्ट इनपुट पर पुलवामा पुलिस और सेना की 55 आरआर की एक विशेष टीम का गठन किया गया और विभिन्न संदिग्ध स्थानों पर गुप्त रूप से तैनात किया गया।
 
थाना लिटर के नैना भाटपोरा थाना क्षेत्र में 2 स्कूटी सवार संदिग्ध खेप बैग के साथ घूमते देखे गए। गुप्त दल ने कार्रवाई करते हुए चतुराई से दोनों को दबोच लिया और कैश बरामद कर लिया। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार दोनों की पहचान शौकत अहमद के तौर पर की गई है जबकि दूसरा उसका चचेरा भाई है, जो नाबालिग है।
 
पूछताछ के दौरान शौकत अहमद ने खुलासा किया कि वह जेल में बंद ओजीडब्ल्यू फिरदौस अहमद भट के संपर्क में था, जो वर्तमान में पुलिस स्टेशन लिटर की प्राथमिकी संख्या 118/2021 के मामले में केंद्रीय जेल राजौरी में बंद है। उसने बताया कि वह जैश-ए-मोहम्मद संगठन के लिए काम कर रहा था और बरामद हथियारों और गोला-बारूद का यह बड़ा जखीरा आगे वितरण और पुलिस और सुरक्षा बलों पर हमले करने के लिए था।
 
पुलिस के बयान के मुताबिक इन दोनों से 25 चीनी ग्रेनेड, 1 पिस्टल, 2 पिस्टल मैग्जीन, 230 कैट्रिज ऑफ पिस्टल, 10 एके मैगजीन और 300 एके के कारतूस बरामद किए गए हैं।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

प्रियंका गांधी का डबल अटैक, कहा- मोदी, केजरीवाल भ्रष्ट और कायर

ब्वॉयफ्रेंड की क्रूरता और यौन उत्पीड़न की शिकार लड़की की मौत

DeepSeek ने हिला डाली दुनिया, भारतीय पूछ रहे हैं कब आएगा अपना देसी AI?

भीड़ ने की आदिवासी महिला की पिटाई, निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया, 12 लोग गिरफ्तार

सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति मुर्मू को कहा Poor Lady, मचा बवाल, नाराज भाजपा ने किया पलटवार

सभी देखें

नवीनतम

क्रिम रंग की साड़ी में डिजिटल बजट के साथ दिखीं निर्मला सीतारमण

मौसम विभाग ने बताया, फरवरी में कैसा रहेगा मौसम? कहां होगी बारिश

दिल्ली में 2019 के बाद सबसे गर्म जनवरी दर्ज, अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा

Weather Update: बदला मौसम का मिजाज, 3 राज्यों में भारी बर्फबारी का अलर्ट

ला नीना और अल नीनो से दुनिया के मौसम पर कैसा असर पड़ रहा है

अगला लेख