Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Jammu and Kashmir: बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हमले के खिलाफ सांबा में निकाली गई रैली

हमें फॉलो करें Jammu and Kashmir: बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हमले के खिलाफ सांबा में निकाली गई रैली

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

जम्मू , सोमवार, 9 दिसंबर 2024 (16:39 IST)
rally in Samba : बांग्लादेश में हिन्दुओं (Hindus) और हिन्दू मंदिरों (Hindu temples) पर हमलों के विरोध में विभिन्न धर्मों के लोगों ने सोमवार को जम्मू-कश्मीर के सांबा (Samba) जिले में एक रैली निकाली और केंद्र सरकार से मामले में हस्तक्षेप करने का आह्वान किया। तिरंगा, धार्मिक झंडे और तख्तियां लेकर हिन्दू, सिख और जैन समुदाय के सदस्यों और विधायक सुरजीत सिंह सलाथिया (Surjit Singh Slathia) ने रैली में हिस्सा लिया।ALSO READ: बांग्लादेश में फिर हिन्दू मंदिर को जलाया, इस्कॉन टेंपल में रखा सामान जला
 
प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार से बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया। प्रदर्शनकारी सूरज सिंह ने कहा कि नागरिक संस्थाओं ने हिन्दुओं और हिन्दू मंदिरों पर हिन्सक हमलों के खिलाफ विरोध रैली निकाली। हिन्दू, सिख और जैन समेत विभिन्न समुदायों के लोगों ने बांग्लादेश के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया।ALSO READ: इंदौर का लालबाग हुआ भगवा, बांग्लादेशी हिन्दू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार के विरोध में जुटे लाखों लोग
 
हिन्दुओं पर हमले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे : उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दुओं पर हमले दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं और दुनिया मूकदर्शक बनी हुई है। सिंह ने कहा कि हम वहां समुदाय के खिलाफ इस तरह की हिन्सा बर्दाश्त नहीं कर सकते। प्रधानमंत्री और भारत सरकार को मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए कि इसे रोका जाए। एक अन्य प्रदर्शनकारी बंसी लाल ने कहा कि दुनिया को बांग्लादेश में हो रहे गंभीर मानवाधिकार उल्लंघनों पर संज्ञान लेना चाहिए।ALSO READ: बांग्लादेश में हिंसा के दौरान वकील की मौत, 9 अल्पसंख्यक हिन्दू गिरफ्तार
 
उन्होंने कहा कि दुनिया को हस्तक्षेप करना चाहिए। मानवाधिकार संगठनों को हिन्दुओं के खिलाफ हिन्सा को खत्म करने के लिए आगे आना चाहिए। पिछले कुछ सप्ताह में बांग्लादेश में हिन्दुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिन्सा की घटनाओं के साथ-साथ मंदिरों पर हमले भी हुए हैं, जिसने नई दिल्ली की चिंता बढ़ा दी है। (भाषा)(प्रतीकात्मक चित्र)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बहुसंख्यकों के हिसाब से ही चलेगा देश, हाईकोर्ट जज की टिप्पणी से मचा बवाल