खराब मौसम के चलते 2 दिनों के लिए अमरनाथ यात्रा स्‍थगित, राजौरी व पुंछ में स्‍कूल कॉलेज बंद

सुरेश एस डुग्गर
बुधवार, 30 जुलाई 2025 (11:34 IST)
amarnath yatra suspended: अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) की पवित्र गुफा के लिए बालटाल और पहलगाम दोनों मार्गों से आज बुधवार को यात्रा को रोक दिया गया है। श्राइन बोर्ड (Shrine Board) ने खराब मौसम को देखते हुए यह फैसला लिया है जबकि राजौरी व पुंछ जिलों में भी खराब मौसम के कारण स्‍कूलों व कॉलेजों को आज बंद कर दिया गया है।

जम्मू-कश्मीर सूचना और जनसंपर्क विभाग के मुताबिक सुबह से हो रही भारी बारिश के कारण आज पहलगाम और बालटाल (Pahalgam and Baltal ) दोनों बेस शिविरों से श्री अमरनाथजी यात्रा स्थगित कर दी गई है। श्री अमरनाथजी यात्रा 2025 के दौरान अब तक 3.93 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री पवित्र गुफा में दर्शन कर चुके हैं।ALSO READ: Amarnath Yatra : सीआरपीएफ की इस महिला टीम ने जीता अमरनाथ तीर्थयात्रियों का दिल
 
17 जुलाई को भी अमरनाथ यात्रा को रोका गया था : इससे पहले 17 जुलाई को भी अमरनाथ यात्रा को रोका गया था। उस दौरान अधिकारियों ने बताया कि घाटी में पिछले 36 घंटों से हो रही भारी बारिश के कारण यह यात्रा स्थगित कर दी गई है। कश्मीर के संभागीय आयुक्त विजय कुमार भिदुरी ने बताया कि पहलगाम और बालटाल दोनों आधार शिविरों से श्री अमरनाथजी यात्रा 17 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी गई है। पिछले 2 दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण दोनों मार्गों पर पटरियों पर मरम्मत कार्य करना जरूरी हो गया है।ALSO READ: Amarnath Yatra : सुरक्षा के लिए सेना ने शुरू किया 'ऑपरेशन शिव', 18 हजार से ज्‍यादा श्रद्धालुओं ने किए अमरनाथ के दर्शन
 
भगवती नगर कैंप, जम्मू से कोई यात्रा काफिला नहीं जाएगा : अधिकारियों ने बताया कि इसलिए 31 जुलाई को भगवती नगर कैंप, जम्मू से कोई यात्रा काफिला नहीं जाएगा। यात्रा मार्गों पर खराब मौसम की स्थिति को देखते हुए अत्यधिक सावधानी के तौर पर श्री अमरनाथजी यात्रा का काफिला 31 जुलाई 2025 को भगवती नगर, जम्मू से आगे नहीं बढ़ेगा।ALSO READ: अमरनाथ यात्रा में उमड़ रहा भक्‍तों का सैलाब, आज 8300 से ज्‍यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
 
इस बीच खराब मौसम के कारण बुधवार को अधिकारियों ने पुंछ और राजौरी जिलों के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया। पुंछ में मुख्य शिक्षा अधिकारी ने कहा कि मौजूदा मौसम की स्थिति को देखते हुए एहतियात के तौर पर 30 जुलाई 2025 को सरकारी और निजी स्कूलों सहित सभी शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे। राजौरी में उपायुक्त के निर्देशों के बाद स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया। मुख्य शिक्षा अधिकारी ने एक परिपत्र जारी कर कहा कि जिलेभर के सभी सरकारी और निजी स्कूल उस दिन बंद रहेंगे।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Mahadev क्या है, जिसमें ढेर हुआ पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा

1 घंटे में कैसे मार गिराए आतंकवादी, किसने उठाया ऑपरेशन महादेव पर सवाल

रक्षामंत्री राजनाथ ने संसद में दी जानकारी, पाकिस्तान की गुहार पर रोका गया ऑपरेशन सिंदूर

पहलगाम का बदला, जम्मू कश्मीर के दाचीगाम में 3 आतंकवादी ढेर

अद्भुत संयोग! पीएम मोदी पक्षियों पर बोल रहे थे, तभी मंत्री के कंधे पर आ बैठा पक्षी (वीडियो)

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा, क्या बोले विदेश मंत्री जयशंकर

Petrol Diesel Prices: आज क्या भाव हैं पेट्रोल और डीजल के, जानिए ताजा कीमतें

खराब मौसम के चलते 2 दिनों के लिए अमरनाथ यात्रा स्‍थगित, राजौरी व पुंछ में स्‍कूल कॉलेज बंद

पीएम मोदी से क्यों निराश हैं पहलगाम हमले में मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्या?

नीतीश का चुनावी दांव, आशा कार्यकर्ताओं का वेतन 3 गुना बढ़ाया, ममता कार्यकर्ताओं को डबल प्रोत्साहन

अगला लेख