वैष्णोदेवी में RFID कार्ड की व्यवस्था बनी श्रद्धालुओं के जी का जंजाल

सुरेश एस डुग्गर
मंगलवार, 16 मई 2023 (17:02 IST)
RFID card System In Vaishnodevi:  कटड़ा (जम्मू-कश्मीर)। कई सालों से वैष्णोदेवी (Vaishnodevi) के दर्शनार्थ यात्रा दर्शन पर्ची का स्थान जिस आरएफआईडी (Radio Frequency IDentification) कार्ड ने पिछले साल अगस्त महीने में ले लिया था, वह सिस्टम भीड़ के आगे हांफने लगा है। हाल यह है कि 2 से 4 घंटों तक भीषण गर्मी में लाइनों में खड़े होकर आरएफआईडी (RFID) कार्ड पाना आने वाले श्रद्धालुओं के लिए जी का जंजाल बन गया है।
 
पिछले कई दिनों से जैसे-जैसे आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है, आरएफआईडी कार्ड पाने में आने वाली मुश्किलों के कारण श्रद्धालुओं में गुस्सा भी बढ़ता जा रहा है। गुजरात के अहमदाबाद से आने वाले मन्नूभाई कहते थे कि वे कई सालों से वैष्णोदेवी के दर्शनार्थ आ रहे हैं और यह पहली बार है कि उन्हें इतनी परेशानी का सामना यात्रा शुरू करने से पहले ही करना पड़ रहा है।
 
मन्नुभाई के साथ उनके परिवार के 15 सदस्य हैं और नए नियमों के मुताबिक आरएफआईडी कार्ड पाने की खातिर सभी को लाइन में लगना है ताकि कैमरों से उनकी फोटो खींचकर आरएफआईडी कार्ड पर चिपकाई जा सके।
 
मन्नुभाई कहते थे कि पहले परिवार का एक आदमी लाइन में लगकर सभी के लिए पर्ची ले आता था, पर अब छोटे बच्चों को भी भीषण गर्मी में तपना पड़ रहा है। पहले कोई भी किसी के लिए यात्रा पर्ची ले सकता था, पर अब ऐसा कर पाना नामुमकिन हो गया है और सभी को लाइन में लगना ही होगा। पर्ची लेने के लिए भी और दर्शन करने के लिए गुफा के बाहर भी।
 
दरअसल, पिछले साल 1 जनवरी को वैष्णोदेवी के तीर्थस्थान पर भवन के पास भगदड़ में दर्जन से अधिक श्रद्धालुओं की मौत के बाद गठित की गई समिति और आईआईएम, अहमदाबाद की सहायता से जो संस्तुतियों की रिपोर्ट तैयार की गई, उसमें लागू किए जाने वाली संस्तुतियों में सबसे बड़ी संस्तुति आरएफआईडी पंजीकरण था। हालांकि यह बात अलग है कि भगदड़ होने के कारणों को अभी तक उजागर नहीं किया गया है और न ही उसके लिए जिम्मेदार लोगों को कोई सजा दी गई है।
 
और अब हालत यह है कि जैसे-जैसे भीड़ बढ़ती है, आरएफआईडी कार्ड तैयार करने वाले कम्प्यूटर और स्टाफ हांफने लगते हैं। 4-4 घंटों तक लाइन में लगने के कारण कई श्रद्धालुओं का मूड यात्रा के शुरू होने से पहले ही ऑफ हो जाता है। श्राइन बोर्ड के मुताबिक अभी 25 हजार से अधिक श्रद्धालु प्रतिदिन दर्शनार्थ आ रहे हैं और अगले कुछ दिनों में गर्मियों की छुट्टियों में यह संख्या बढ़कर हमेशा डबल हो जाती है तो तब क्या होगा? श्राइन बोर्ड के अधिकारी इस सवाल पर चुप्पी साध लेते थे।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

चीन की यह परियोजना भारत के लिए है 'वाटर बम', अरुणाचल के CM पेमा खांडू ने चेताया

nimisha priya : कैसे बचेगी भारतीय नर्स निमिषा प्रिया की जान, क्या होती है ब्लड मनी, किन हालातों में रुक सकती है फांसी

Donald Trump को Nobel Prize दिलाने के लिए उतावले क्यों हैं पाकिस्तान और इजराइल, क्या हैं नियम, कौन कर रहा है विरोध, कब-कब रहे हैं विवादित

बैकफुट पर CM रेखा गुप्ता, सरकारी आवास की मरम्मत का ठेका रद्द, जानिए कितने में हुआ था ठेका

Video : रिटायर होने के बाद क्या करेंगे गृह मंत्री अमित शाह, सहकारी कार्यकर्ताओं के सामने किया प्लान का खुलासा

सभी देखें

नवीनतम

JNU में रिटायरमेंट पर क्या बोले उपराष्‍ट्रपति धनखड़?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अब तक कितने देशों से मिले सम्मान

बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ आरोप तय, दिए थे देखते ही गोली मारने के आदेश

हिन्दी विवाद के बीच क्या बोले अरुणाचल के सीएम पेमा खांडू

स्कूली छात्राओं के कपड़े उतरवाने के मामले में सीएम फडणवीस ने दिए सख्त कार्रवाई के निर्देश

अगला लेख