जम्‍मू कश्‍मीर में स्‍वतंत्रता दिवस पर आतंकी खतरे के बावजूद पहली बार तलाशी अभियान में ढील और नरमी

सुरेश एस डुग्गर
बुधवार, 14 अगस्त 2024 (09:29 IST)
Terror threat on Independence Day in J&K: हालांकि इस बार के स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर जम्‍मू-कश्‍मीर में आतंकी हमले (terrorist attack) का खतरा सिर चढ़कर बोल रहा है और समाचार भिजवाए जाने तक 6 से 7 जगहों पर आतंकियों से मुठभेड़ें जारी थीं। पर बावजूद इसके, पहली बार श्रीनगर (Srinagar) शहर में तलाशी अभियान में ढील और नरमी देखी गई है।
 
यह बात अलग है कि 15 अगस्त को सभी आधिकारिक समारोहों के शांतिपूर्ण संचालन को सुनिश्चित करने के लिए जम्मू-कश्मीर का सुरक्षा ग्रिड उच्चतम स्तर के अलर्ट पर है। सूत्रों ने बताया कि श्रीनगर शहर में पहली बार तलाशी अभियान में ढील और नरमी देखी जा रही है जबकि बख्शी स्टेडियम के मुख्य आयोजन स्थल को पहले से ही सुरक्षा एजेंसियों खासकर पुलिस और विशेष सुरक्षा गार्ड (एसएसजी) द्वारा मजबूत किया गया है।

ALSO READ: जम्मू कश्मीर में 15 अगस्त पर आतंकी हमले का खतरा, पुलिस ने जारी किए 4 फिदायीनों के स्कैच
 
श्रीनगर में लगभग शून्य तलाशी : लाल चौक के एक दुकानदार गुलाम कादिर ने बताया कि हमें लगा कि पहली बार श्रीनगर में लगभग शून्य तलाशी है। लोग बिना किसी परेशानी के शहर में स्वतंत्र रूप से घूम रहे हैं। पुलिस सूत्रों का कहना था कि समग्र सुरक्षा स्थिति में सुधार के मद्देनजर तलाशी में ढील देना और नरमी बरतना संभव हो पाया है।

ALSO READ: जम्मू में बढ़ी आतंकी घटनाएं, BSF ने बढ़ाई राज्यों की सीमा पर सुरक्षा
 
उन्होंने कहा कि मुख्य आयोजन स्थल बख्शी स्टेडियम को मजबूत किया गया है और आस-पास की इमारतों में शार्प शूटरों को तैनात किया गया है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा बख्शी स्टेडियम में तिरंगा फहराएंगे जबकि उनके सलाहकार आरआर भटनागर मौलाना आजाद स्टेडियम जम्मू में परेड की सलामी लेंगे।
 
इस बीच कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) वी.के. बिरदी ने कहा कि पुलिस कश्मीर में उभरती सुरक्षा चुनौतियों से पूरी तरह वाकिफ है। उन्होंने कहा कि हालिया आतंकी गतिविधियों को देखते हुए कश्मीर में 15 अगस्त के समारोहों को सुचारु रूप से आयोजित करने के लिए एक सघन सुरक्षा योजना तैयार की गई है।

ALSO READ: जम्मू में बढ़ी आतंकी घटनाएं, BSF ने बढ़ाई राज्यों की सीमा पर सुरक्षा
 
15 अगस्त के लिए सघन सुरक्षा योजना तैयार : 15 अगस्त के मुख्य आयोजन स्थल बख्शी स्टेडियम श्रीनगर में पत्रकारों से बात करते हुए आईजीपी कश्मीर ने कहा कि पुलिस हालिया आतंकी गतिविधियों से वाकिफ है और इसे ध्यान में रखते हुए 15 अगस्त के सुचारु आयोजन के लिए एक सघन सुरक्षा योजना तैयार की गई है।
 
उन्होंने मुख्य आयोजन स्थल पर फुल ड्रेस रिहर्सल का जायजा लेने के बाद कहा कि हमें हालिया आतंकी गतिविधियों की जानकारी है। कोकरनाग में अभियान जारी है इसलिए हमने 15 अगस्त को पूरे कश्मीर में सुचारु रूप से समारोह आयोजित करने के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा ग्रिड तैयार किया है। एलजी मनोज सिन्हा बख्शी स्टेडियम में तिरंगा फहराएंगे जबकि उनके एक सलाहकार जम्मू में परेड की सलामी लेंगे।
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Operation Mahadev क्या है, जिसमें ढेर हुआ पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड हाशिम मूसा

1 घंटे में कैसे मार गिराए आतंकवादी, किसने उठाया ऑपरेशन महादेव पर सवाल

रक्षामंत्री राजनाथ ने संसद में दी जानकारी, पाकिस्तान की गुहार पर रोका गया ऑपरेशन सिंदूर

पहलगाम का बदला, जम्मू कश्मीर के दाचीगाम में 3 आतंकवादी ढेर

अद्भुत संयोग! पीएम मोदी पक्षियों पर बोल रहे थे, तभी मंत्री के कंधे पर आ बैठा पक्षी (वीडियो)

सभी देखें

नवीनतम

पंजाब में फिर शुरू होगी बैलगाड़ी दौड़ : मुख्यमंत्री भगवंत मान

भाजपा सांसद ने की दलाई लामा को 'भारत रत्न' देने की मांग

Motorola का सस्ता स्मार्टफोन Moto G86 Power, जानिए कितना दमदार

LIVE: शाह के जवाब से विपक्ष असंतुष्ट, खरगे ने कहा- मोदी दें जवाब

झारखंड विधानसभा का सत्र 1 अगस्त से 7 अगस्त तक

अगला लेख