जम्मू कश्मीर में बारिश से मची भारी तबाही, 5 की मौत, कई सड़कें और पुल डूबे

सुरेश एस डुग्गर
बुधवार, 19 जुलाई 2023 (12:33 IST)
Heavy rains In JK: पिछले 24 घंटों के भीतर जम्मू-कश्मीर में हुई बारिश ने भयानक तबाही मचाई है। मकान गिरने और भूस्खलन की घटनाओं में 5 लोगों को मौत हो गई है। कई सड़कें और पुल टूट गए हैं जबकि दर्जनों मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं। प्रदेश के अधिकतर नदी और नाले उफान पर हैं और खतरे के निशान से ऊपर बह रहे हैं।
 
तवी नदी समेत की अन्य दरिया और नाले उफान पर हैं। जम्मू शहर में तवी नदी का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया है। अभी जम्मू शहर में तवी नदी में 13 फीट तक जलस्तर बना हुआ है। यहां अलर्ट लेवल 14 फीट जबकि डेंजर लेवल 17 फीट है।
 
कठुआ-जम्मू हाईवे के तरनाह पुल का एक पिलर बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गया। ऐसे में अब ये पुल यातायात के लिए उपयुक्त नहीं है। हाईवे के यातायात को चड़वाल और लोंडी मोड़ के माध्यम से सीमा मार्ग की ओर मोड़ दिया गया है। राजौरी, पुंछ, उधमपुर, रामबन समेत अन्य जम्मू संभाग के जिलों में भी बारिश का दौर जारी है। बिगड़े मौसम के चलते रामबन में जम्मू-श्रीनगर हाईवे (एनएच 44) बंद हो गया है। मार्ग को खोलने के लिए प्रशासन और विभाग की टीमें कार्यरत हैं।
 
अधिकारियों और रिपोर्टों में बुधवार को कहा गया कि कठुआ जिले के बनी इलाके में भारी बारिश के बाद 2 घर ढह जाने से 1 व्यक्ति की मौत हो गई और अधिक लोगों के हताहत होने की आशंका है। उन्होंने कहा कि भारी बारिश के कारण बानी के सुरजन मोरहा अरुआड ब्लॉक में मुश्ताक अहमद और अब्दुल कयूम के 2 घर ढह गए। उन्होंने बताया कि बच्चों सहित 5 लोग इन घरों के नीचे दब गए और पुलिस और स्थानीय स्वयंसेवकों सहित बचावकर्मियों ने अब तक एक व्यक्ति मोहम्मद आरिफ पुत्र अब्दुल कयूम का शव बरामद कर लिया है।
 
एसएसपी कठुआ शिवदीप सिंह जामवाल ने मलबे से एक शव मिलने की पुष्टि की और बताया कि बड़े पैमाने पर बचाव अभियान चल रहा है। अधिकारियों ने बताया कि इस बीच बनी के मंधोटा निवासी मोहम्मद रफीक की पत्नी नसीमा बेगम की भूस्खलन की चपेट में आने से मौत हो गई। उन्होंने बताया कि उसका शव बरामद कर लिया गया है।
 
उन्होंने बताया कि इसके अलावा सिट्टी तहसील के स्वर्गीय मोहिनर सिंह के 7वीं कक्षा के छात्र अजय सिंह का शव उनके आवास के पास बनी में एक अन्य भूस्खलन के मलबे से बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि बनी की भुल्लारी तहसील का एक व्यक्ति शामलाल पुत्र ताराचंद भी जमीन खिसकने के कारण दब गया है और तलाशी अभियान जारी है।
 
एसडीएम बनी सतीश कुमार ने बताया कि 2 शव बरामद किए गए हैं, एक घर के मलबे से और दूसरा भूस्खलन के नीचे से महिला का। उन्होंने कहा कि अन्य इलाकों से बाढ़ की खबरें आ रही हैं और अधिकारियों की टीमें तैनात कर दी गई हैं।
 
इस बीच भारी बारिश को देखते हुए डोडा प्रशासन ने यह निर्णय लिया गया है कि डोडा जिले के सभी सरकारी व निजी स्कूल आज छात्रों के लिए बंद रहेंगे। इस बीच एनएच-44 कुछ स्थानों पर कीचड़ और गिरे हुए पत्थरों के कारण अवरुद्ध है। लोगों को सलाह दी गई है कि जब तक सड़क साफ करने का काम पूरा नहीं हो जाता, तब तक यात्रा करने से बचें।(सभी चित्र : सुरेश डुग्गर)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Aadhaar Card की नहीं पड़ेगी जरूरत, QR से मिलेगी डिटेल, क्या है Aadhaar Authentication App जुड़े सवालों के जवाब

कहां गई 56 इंच की छाती, Waqf law संविधान विरोधी, अहमदाबाद अधिवेशन में राहुल गांधी की चेतावनी- देश में आने वाला है आर्थिक तूफान

Tariff War : चीन ने अमेरिका पर लगाया 84% टैरिफ; ट्रंप को दे दी खुली चेतावनी- झुकेंगे नहीं

मोदी के गढ़ गुजरात से राहुल गांधी की जाति जनगणना की हुंकार, OBC वोटर्स को साधने की कवायद

क्या अमेरिका के जाल में फंस रहा है भारत, अर्थशास्त्री की चेतावनी - न बने चीन का मोहरा

सभी देखें

नवीनतम

कांग्रेस के अहमदाबाद अधिवेशन से क्या निकला

अमेरिका-चीन में तेज हुआ ट्रेड वॉर, डोनाल्ड ट्रंप ने ड्रेगन पर लगाया 125% टैरिफ, 90 देशों को दी राहत

भारत आते ही तहव्वुर हुसैन राणा पर कैसे कसेगा शिकंजा, गृह मंत्री शाह ने बताया पूरा प्लान

टीकाराम जूली मामले में BJP पर बरसे राहुल गांधी, बोले- यह दलित विरोधी सोच का एक और उदाहरण

अयोध्या मंदिर में राम दरबार 6 जून से श्रद्धालुओं के लिए खुलेगा : नृपेंद्र मिश्र

अगला लेख