जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने की 2 ग्राम रक्षा गार्ड की हत्या, सोपोर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 7 नवंबर 2024 (23:31 IST)
जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में दो ग्राम रक्षा गार्ड (वीडीजी) गुरुवार को लापता हो गए और आतंकवादियों द्वारा अपहरण कर उनकी हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। पुलिस और सेना ने घने वन क्षेत्र में व्यापक संयुक्त तलाश अभियान चलाया है लेकिन अभी तक उनका कुछ पता नहीं चल सका है।
 
अधिकारियों ने बताया कि ओहली-कुंतवाड़ा निवासी नजीर अहमद और कुलदीप कुमार गुरुवार सुबह अधवारी क्षेत्र के मुंजला धार जंगल में अपने मवेशियों को चराने गए थे, लेकिन वापस नहीं लौटे।
 
उन्होंने बताया कि आतंकवादियों द्वारा उनका अपहरण कर उनकी हत्या किए जाने की खबरों के बीच पुलिस दल उन्हें ढूंढ रहे हैं। कुमार के भाई पृथ्वी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘हमें सूचना मिली है कि अहमद के साथ मेरे भाई को आतंकवादियों ने अगवा कर लिया और उनकी हत्या कर दी। वे वीडीजी थे और हमेशा की तरह मवेशी चराने गए थे।’’
ALSO READ: LG मनोज सिन्हा गरजे, आतंकियों को शरण दोगे तो घर जमींदोज कर देंगे, यही न्याय का तकाजा है
उन्होंने कहा कि बड़े पैमाने पर तलाश अभियान जारी है लेकिन अभी तक कुछ बरामद नहीं हुआ है। पृथ्वी ने कहा कि उनके पिता अमर चंद की एक सप्ताह पहले मौत हो गई थी और ऐसे में उनके भाई के बारे में ऐसी खबर मिलना परिवार के लिए एक और बड़ा सदमा है।
 
इस बीच, पाकिस्तान से संचालित जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी संगठन से जुड़े ‘कश्मीर टाइगर्स’ संगठन ने दावा किया है कि उन्होंने दोनों वीडीजी की हत्या कर दी है। उसने कुछ तस्वीरें शेयर कर दावा किया कि उनमें वीडीजी के शव हैं। इन तस्वीरों में मृतकों की आंखों पर पट्टी बंधी है।
 
क्या कहा मुख्यमंत्री ने : JKNC ने ट्वीट करते हुए लिखा कि जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और JKNC के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने किश्तवाड़ के 2 ग्राम रक्षा गार्ड (वीडीजी) नजीर अहमद और कुलदीप कुमार की वन क्षेत्र में नृशंस हत्या की निंदा की है। उन्होंने कहा है कि इस तरह की बर्बर हिंसा की घटनाएं जम्मू-कश्मीर में दीर्घकालिक शांति प्राप्त करने में एक बड़ी बाधा बनी हुई हैं। दुख की इस घड़ी में उनकी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं।"
ALSO READ: 370 पर हंगामा, विधायकों में हाथापाई, जम्मू कश्मीर में मचे दंगल की पूरी कहानी
एलजी ने की निंदा : उपराज्यपाल जम्मू-कश्मीर कार्यालय ने कहा कि किश्तवाड़ में VDG सदस्यों पर हुए जघन्य आतंकवादी हमले की निंदा करने के लिए कोई भी शब्द पर्याप्त नहीं है। मैं इस कायरतापूर्ण हमले में शहीद हुए वीर सपूतों के परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। हम सभी आतंकवादी संगठनों को नष्ट करने और इस बर्बर कृत्य का बदला लेने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं।
 
सोपोर में मुठभेड़ : जम्मू-कश्मीर के सोपोर उप जिले में गुरुवार की शाम सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हो गई। आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब संयुक्त बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सोपोर के सागीपोरा इलाके में घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया। इसी दौरान वहां छिपे हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी की। 
 
जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भी गोलियां चलायी जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। रात के समय कड़ी घेराबंदी सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त बलों को इलाके में भेजा गया है। उत्तरी कश्मीर में पिछले तीन दिनों में यह तीसरी मुठभेड़ है। बुधवार को समाप्त हुई दो मुठभेड़ों में कुपवाड़ा और बांदीपोरा जिलों में दो आतंकवादी मारे गए थे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

राहुल गांधी ने दी सफाई, बोले- मैं व्यवसाय नहीं, एकाधिकार के खिलाफ

Video : बस चलाते ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, कंडक्टर ने दिखाई फूर्ती, लेकिन

शाहरुख खान को धमकी : गिरफ्तार आरोपी फैजान को थमाया नोटिस, पुलिस ने की पूछताछ

Skoda Kylaq : Nexon और Brezza की उड़ जाएगी नींद, 8 लाख से कम कीमत वाली स्कोडा की सबसे छोटी SUV

पप्पू यादव को फिर धमकी, व्हाट्‍सएप पर कहा- गिने आखिरी दिन, 6 लोगों को दी गई सुपारी

सभी देखें

नवीनतम

छठ पूजा पर लाखों व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को दिया अर्घ्य

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने की 2 ग्राम रक्षा गार्ड की हत्या, सोपोर में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़

मौसम बदलने के साथ ही बदला रामलला का राग-भोग

चुनाव के बाद महाराष्ट्र में बदल सकते हैं राजनीतिक समीकरण : दिलीप वाल्से पाटिल

उत्तराखंड स्थापना दिवस : सम्मेलन में CM धामी की घोषणा, प्रवासी उत्तराखंड परिषद का होगा गठन

अगला लेख