Jammu Kashmir के शोपियां में हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी ढेर

लेफ्टिनेंट उमर फैयाज की हत्या का आरोपी था

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 5 जनवरी 2024 (18:04 IST)
  • गुप्त सूचना पर सुरक्षा बलों ने की कार्रवाई
  • मजदूरों पर भी ग्रेनेड फेंका था
  • हथियार और गोला-बारूद बरामद
Lashkar-e-Taiba terrorist killed : सेना के अधिकारी लेफ्टिनेंट उमर फैयाज (Umar Fayaz) के 2017 में अपहरण और हत्या के मामले में शामिल लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का एक आतंकवादी शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के शोपियां (Shopian) जिले में सुरक्षा बलों से हुई मुठभेड़ में मारा गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
 
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के छोटीगाम में आतंकवादी की मौजूदगी के बारे में मिली गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने तड़के इलाके घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया। प्रवक्ता ने कहा कि जब सुरक्षाकर्मी संदिग्ध स्थान पर पहुंचे तो छिपे हुए आतंकवादी ने उन पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं जिसका उचित जवाब दिया गया और मुठभेड़ शुरू हो गई।

ALSO READ: घाटी में आतंकियों की खैर नहीं.. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने की उच्चस्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक
 
मुठभेड़ में आतंकवादी की मौत : उन्होंने कहा कि मुठभेड़ के दौरान आतंकवादी की मौत हो गई और मुठभेड़ स्थल से उसका शव बरामद हुआ। प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादी की पहचान प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन एलईटी से जुड़े चेक चोलन के निवासी बिलाल अहमद भट के रूप में हुई है। भट कई आतंकी मामलों में शामिल था जिसमें सुदसन कुलगाम के निवासी सेना के अधिकारी उमर फैयाज की हत्या का मामला भी शामिल है।
 
सैन्य अधिकारी लेफ्टिनेंट फैयाज की हत्या की थी :  मई 2017 में 2 राजपुताना राइफल्स के 22 वर्षीय सैन्य अधिकारी लेफ्टिनेंट फैयाज छुट्टियों के दौरान शोपियां में अपने चचेरे भाई के विवाह समारोह में शामिल हुए थे तब आतंकवादियों ने उनका अपहरण कर लिया था और बाद में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई थी।

ALSO READ: हिजबुल का मोस्ट वॉन्टेड आतंकी गिरफ्तार, 5 लाख का था इनाम, कई हमलों में था शामिल
 
शोपियां की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) तनुश्री ने बताया कि लेफ्टिनेंट फैयाज की हत्या के संबंध में दर्ज प्राथमिकी में भट का नाम शामिल था। तनुश्री ने कहा कि वह (भट) उस समय एक ओजीडब्ल्यू (आतंकियों का सक्रिय सहयोगी) था और उसका नाम प्राथमिकी में दर्ज किया गया था। उन्होंने कहा कि भट बाद में आतंकवादी बन गया।
 
पुलिस ने कहा कि भट ने हरमैन में गैर-स्थानीय मजदूरों पर भी ग्रेनेड फेंका था जिसके परिणामस्वरूप 2 मजदूरों की मौत हो गई थी। प्रवक्ता ने कहा कि भट, कश्मीरी पंडित सुनील कुमार भट की हत्या और एक अन्य कश्मीरी पंडित प्रीतिंबर नाथ को घायल करने में भी शामिल था, जो छोटीगाम शोपियां के निवासी थे। वह छोटीगाम निवासी स्थानीय बाल कृष्ण उर्फ सोनू पर हमले में भी शामिल था।
 
युवाओं को आतंकवादी बनने के लिए उकसाता था : भट स्थानीय युवाओं को आतंकवादी बनने के लिए उकसाता था और उसने 12 स्थानीय युवाओं को आतंकवादी बनाया था। प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवाद से जुड़े अन्य अपराधों के अलावा वह एक गिरफ्तार आतंकवादी की हत्या में भी शामिल था, जो 2022 में नौगाम में घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान खोज दल का नेतृत्व कर रहा था। मुठभेड़ स्थल से 1 एके सीरीज की राइफल और 3 मैगजीन, अपराध में इस्तेमाल सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

अयोध्या : रामपथ निर्माण में लापरवाही पर एक्शन, PWD के 3 इंजीनियर सस्पेंड

चीन को क्‍यों याद आए भारत के पंचशील सिद्धांत? राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने कही यह बड़ी बात

क्या अमेरिकी चुनाव में ट्रंप मारेंगे बाजी? जानिए क्या कहता है सर्वेक्षण

हवाई अड्‍डा हादसे की आंखों देखी, मच गई थी अफरा तफरी, लोग चिल्लाते नजर आए

जो बाइडेन या डोनाल्‍ड ट्रंप, किसके जीतने पर होगा भारत को फायदा?

सभी देखें

नवीनतम

Petrol Diesel Prices: मुंबई में घटे पेट्रोल और डीजल के दाम, जानें आपके शहर में क्या हैं ताजा दाम

अमरनाथ पहुंचा यात्रियों का पहला जत्था, आतंकी हमले की आशंका, 2 लाख सुरक्षाकर्मी तैनात

18 साल बाद गुमशुदा भाई से ऐसे मिली बहन, टूटे दांत से मिला क्लू

अयोध्या: करोड़ों की लागत का 'विकास' बारिश के दबाव में क्यों?

पानी में दिल्ली, AIIMS के ऑपरेशन थिएटर बंद, नहीं हुईं सर्जरी, 88 साल का रिकॉर्ड टूटा

अगला लेख
More