Jammu Kashmir के शोपियां में हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी ढेर

लेफ्टिनेंट उमर फैयाज की हत्या का आरोपी था

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 5 जनवरी 2024 (18:04 IST)
  • गुप्त सूचना पर सुरक्षा बलों ने की कार्रवाई
  • मजदूरों पर भी ग्रेनेड फेंका था
  • हथियार और गोला-बारूद बरामद
Lashkar-e-Taiba terrorist killed : सेना के अधिकारी लेफ्टिनेंट उमर फैयाज (Umar Fayaz) के 2017 में अपहरण और हत्या के मामले में शामिल लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का एक आतंकवादी शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के शोपियां (Shopian) जिले में सुरक्षा बलों से हुई मुठभेड़ में मारा गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
 
पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के छोटीगाम में आतंकवादी की मौजूदगी के बारे में मिली गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने तड़के इलाके घेराबंदी की और तलाशी अभियान चलाया। प्रवक्ता ने कहा कि जब सुरक्षाकर्मी संदिग्ध स्थान पर पहुंचे तो छिपे हुए आतंकवादी ने उन पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं जिसका उचित जवाब दिया गया और मुठभेड़ शुरू हो गई।

ALSO READ: घाटी में आतंकियों की खैर नहीं.. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने की उच्चस्तरीय सुरक्षा समीक्षा बैठक
 
मुठभेड़ में आतंकवादी की मौत : उन्होंने कहा कि मुठभेड़ के दौरान आतंकवादी की मौत हो गई और मुठभेड़ स्थल से उसका शव बरामद हुआ। प्रवक्ता ने बताया कि आतंकवादी की पहचान प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन एलईटी से जुड़े चेक चोलन के निवासी बिलाल अहमद भट के रूप में हुई है। भट कई आतंकी मामलों में शामिल था जिसमें सुदसन कुलगाम के निवासी सेना के अधिकारी उमर फैयाज की हत्या का मामला भी शामिल है।
 
सैन्य अधिकारी लेफ्टिनेंट फैयाज की हत्या की थी :  मई 2017 में 2 राजपुताना राइफल्स के 22 वर्षीय सैन्य अधिकारी लेफ्टिनेंट फैयाज छुट्टियों के दौरान शोपियां में अपने चचेरे भाई के विवाह समारोह में शामिल हुए थे तब आतंकवादियों ने उनका अपहरण कर लिया था और बाद में गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई थी।

ALSO READ: हिजबुल का मोस्ट वॉन्टेड आतंकी गिरफ्तार, 5 लाख का था इनाम, कई हमलों में था शामिल
 
शोपियां की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) तनुश्री ने बताया कि लेफ्टिनेंट फैयाज की हत्या के संबंध में दर्ज प्राथमिकी में भट का नाम शामिल था। तनुश्री ने कहा कि वह (भट) उस समय एक ओजीडब्ल्यू (आतंकियों का सक्रिय सहयोगी) था और उसका नाम प्राथमिकी में दर्ज किया गया था। उन्होंने कहा कि भट बाद में आतंकवादी बन गया।
 
पुलिस ने कहा कि भट ने हरमैन में गैर-स्थानीय मजदूरों पर भी ग्रेनेड फेंका था जिसके परिणामस्वरूप 2 मजदूरों की मौत हो गई थी। प्रवक्ता ने कहा कि भट, कश्मीरी पंडित सुनील कुमार भट की हत्या और एक अन्य कश्मीरी पंडित प्रीतिंबर नाथ को घायल करने में भी शामिल था, जो छोटीगाम शोपियां के निवासी थे। वह छोटीगाम निवासी स्थानीय बाल कृष्ण उर्फ सोनू पर हमले में भी शामिल था।
 
युवाओं को आतंकवादी बनने के लिए उकसाता था : भट स्थानीय युवाओं को आतंकवादी बनने के लिए उकसाता था और उसने 12 स्थानीय युवाओं को आतंकवादी बनाया था। प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवाद से जुड़े अन्य अपराधों के अलावा वह एक गिरफ्तार आतंकवादी की हत्या में भी शामिल था, जो 2022 में नौगाम में घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान खोज दल का नेतृत्व कर रहा था। मुठभेड़ स्थल से 1 एके सीरीज की राइफल और 3 मैगजीन, अपराध में इस्तेमाल सामग्री, हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra politics : क्या महाराष्ट्र में होने वाला है बड़ा खेला, फडणवीस और उद्धव ठाकरे की मुलाकात के सियासी मायने

भारत में कितनी तेजी से बढ़ रही किस धर्म की आबादी? क्या भविष्य में अल्पसंख्यक बन जाएंगे बहुसंख्यक!

निमिषा प्रिया को बचाने के लिए क्या कर रही है भारत सरकार, विदेश मंत्रालय ने दी पूरी जानकारी

Donald Trump की धमकी, रूस से सस्ता तेल, क्या करेगी भारत सरकार, पेट्रोलियम मंत्री बोले- प्लान तैयार

7 महीने में 24 हजार लोगों को काटा, अब भी 30 हजार से ज्‍यादा कुत्‍तों की नहीं हुई नसबंदी, कहां सो रहा निगम प्रशासन

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: दिल्ली के स्कूल में फिर बम की धमकी

कांग्रेस नेता भूपेश बघेल के घर ED की रेड, शराब घोटाले में कार्रवाई

पहलगाम हमले पर अमेरिका का बड़ा एक्शन, TRF विदेशी आतंकी संगठन

Dollar Vs Rupee : डॉलर के मुकाबले रुपया टूटा, जानिए कितनी आई गिरावट...

PM मोदी आज करेंगे बिहार का दौरा, राज्‍य को देंगे 7200 करोड़ की सौगात

अगला लेख