क्या 2023 में 1 करोड़ श्रद्धालु करेंगे माता वैष्णो देवी के दर्शन, क्यों चिंतित है श्राइन बोर्ड?

सुरेश एस डुग्गर
रविवार, 3 सितम्बर 2023 (11:14 IST)
Vaishno devi news : वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड इस साल वैष्णो देवी आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या के एक करोड़ के आंकड़े को छूने की जो उम्मीद लगाए बैठा था वह अब पूरी होती नजर नहीं रही है। इस कारण वह अब चिंता में है।

इस साल अगस्त में पिछले साल के अगस्त महीने से 1.10 लाख कम श्रद्धालुओं के आने के कारण भी उसकी चिंता बढ़ी है। जबकि जुलाई तक 3 लाख से अधिक के कारण वह बहुत खुश था।
 
श्राइन बोर्ड द्वारा मुहैया करवाए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 8 महीनों में पिछले साल के मुकाबले डेढ़ लाख अधिक श्रद्धालु ही अभी तक वैष्णो देवी के दरबार में आए हैं। पिछले साल 8 महीनों में आने वालों की संख्या 63.81 लाख थी वहीं इस वर्ष अब तक 65.31 लाख श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के दर्शन कर चुके हैं। पिछले पूरे साल में आने वालों का आंकड़ा 91.25 लाख था।
 
जानकारी के लिए वर्ष 2023 के जनवरी माह में कुल 524189 श्रद्धालु मां के दरबार पहुंचे थे। फरवरी माह में 414432 श्रद्धालु, मार्च में 894650, अप्रैल में 1018540, मई में 995773, जून में 1195844 श्रद्धालु और जुलाई में 776800 श्रद्धालु मां के दर पहुंचे थे।
 
इससे पहले वर्ष 2022 के जनवरी माह में 438521 श्रद्धालु, फरवरी में 361074 श्रद्धालु, मार्च में 778669 श्रद्धालु, अप्रैल माह में 902192 श्रद्धालु, मई में 986766 श्रद्धालु, जून में 1129231 श्रद्धालु और जुलाई में 907542 श्रद्धालु मां के दरबार पहुंचे थे।
 
यानी वर्ष 2022 के पहले 7 माह में कुल 55,03,995 श्रद्धालु मां के दरबार हाजिर लगाने पहुंचे थे। अगस्त में पिछले साल के मुकाबले 1.10 लाख श्रद्धालुओं के कम आने के कारण ही चिंता बढ़ी है। पिछले साल अगस्त में 8.77 लाख श्रद्धालु आए थे और इस वर्ष अगस्त में यह संख्या 7.10 लाख पर ही अटक गई।
 
हालांकि अभी इस साल के 4 महीने बाकी हैं। जबकि आंकड़ों के बकौल, पिछले साल सितम्बर से दिसम्बर तक के अंत तक 27.43 लाख श्रद्धालु मां के दरबार में आए थे और अगर इस बार की यात्रा को एक करोड़ का आंकड़ा छूना है तो प्रतिदिन 30 हजार के करीब श्रद्धालुओं का आना जरूरी है। वर्तमान में आने वालों की संख्या के 12 से 15 हजार तक लुढ़क जाने के कारण श्राइन बोर्ड चिंता में है।
Edited by : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

कौन हैं महरंग बलोच, जिनसे पाकिस्तानी फौज भी खाती है खौफ?

kunal kamra controversies : कुणाल कामरा कैसे बने चर्चित कॉमेडियन, विवादों से रहा है पुराना नाता

सुनिता विलियम्स की वापसी अटकी थी राजनीति के कारण

सांसदों का वेतन बढ़ा, 34 हवाई यात्राएं, 50 हजार यूनिट, जानिए आपके माननीयों और क्या-क्या मिलता है फ्री

क्या प्रेंग्नेंट है मुस्कान, टेस्ट से सामने आएगा सच, साहिल ने मांगा सरकारी वकील, जानिए कैसी बीत रही हैं दोनों की रातें

सभी देखें

नवीनतम

सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, 454 पेड़ काटने पर 454 लाख का जुर्माना

LIVE: दिल्ली हाईकोर्ट का आतिशी को नोटिस

ओडिशा विधानसभा में रातभर चला ड्रामा, कांग्रेस विधायकों ने सड़क पर बिताई रात

महादेव ऐप घोटाला: भूपेश बघेल की मुश्किलें बढ़ीं , CBI ने कसा शिकंजा

महंगा होगा ATM से पैसे निकालना, RBI ने जारी किया नोटिफिकेशन

अगला लेख