हनुमानजी और शनिदेव से जुड़े 5 रोचक किस्से, जानकर चौंक जाएंगे

अनिरुद्ध जोशी
शुक्रवार, 10 जुलाई 2020 (19:03 IST)
ऐसा कहा जाता है कि हनुमानजी और शनिदेव एक ही काल में हुए थे। शनिदेव सूर्यपुत्र थे तो हनुमानजी पवनपुत्र थे। आओ जानते हैं हनुमानजी से जुड़े शनिदेव के 5 रोचक किस्से।
 
 
1. कहते हैं कि बचपन में शनिदेव अपने माता-पिता से रूठ कर घर से भाग जाते हैं और अपनी शक्ति के बल पर लोगों को परेशान करने लगते हैं। इस तरह शनिदेव एक गांव में इसलिए आग लगा देते हैं क्योंकि उस गांव के लोग उन्हें पानी नहीं पीने देते हैं। सभी गांव वाले शनिदेव को घेरकर मारने का प्रयास करते हैं तो हनुमानजी उन्हें बचा लेते हैं। लेकिन शनिदेव इस अहसान को नहीं मानते हैं और हनुमानजी से कहते हैं कि तुम्हें मेरे रास्ते में नहीं आना चाहिए था। हनुमानजी कहते हैं अब तुम सीधे अपने पिता के पास जाओ, लेकिन शनिदेव उनसे वाद-विवाद करने लगते हैं। फिर दोनों में गदा युद्ध होता है तब हनुमानजी उन्हें अपनी पूंछ में लपेटकर उनके पिता के पास ले जाकर छोड़ देते हैं।
 
 
2. शनिदेव ने हनुमानजी के बल और पराक्रम की प्रशंसा सुनी तो वे उनसे युद्ध करने के लिए निकल पड़े। लेकिन उस समय हनुमानजी अपने प्रभु श्रीराम की भक्‍ति में लीन थे। तभी अपने बल के घमंड में चूर शनिदेव आ पहुंचे और उन्‍होंने हनुमानजी की रामभक्ति में विघ्न डाला और उन्हें युद्ध के लिए ललकारा। इसके बाद मजबूर होकर हनुमानजी को उनसे युद्ध करना पड़ा और फिर उन्होंने शनिदेव को अपनी पूंछ में बांध लिया और रामभक्ति में लीन हो गए। शनिदेव ने बहुत प्रार्थना की तब उन्होंने शनिदेव को मुक्ति किया और फिर घायल शनिदेव को देखकर हनुमानजी को दया आ गई तो उन्होंने पीड़ा से मुक्‍त करने के लिए उनके घावों के लिए सरसों का तेल दिा जिसे लगाकर शनिदेव को आराम मिला।

 
3. एक बार अहंकारी लंकापति रावण ने शनिदेव को कैद कर लिया और उन्हें लंका में एक जेल में डाल दिया। जब तक हनुमानजी लंका नहीं पहुचें तब तक शनिदेव उसी जेल में कैद रहे। जब हनुमान सीता मैया की खोज में लंका में आए तब मां जानकी को खोजते-खोजते उन्हें भगवान् शनि देव जेल में कैद मिले। हनुमानजी ने तब शनि भगवान को कैद से मुक्त करवाया। मुक्ति के बाद उन्होंने हनुनुमानजी का धन्यवाद दिया और उनके भक्तों पर विशेष कृपा बनाए रखने का वचन दिया।

 
4. मान्यता अनुसार एक बार शनिदेव हनुमानजी के पास आते हैं और कहते हैं कि मैं आपको सावधान करने आया हूं कि कृष्‍ण लीला के समापन के बाद कलियुग का प्रारंभ हो चुका है। इस कलियुग में देवता धरती पर नहीं रह सकते क्योंकि जो भी धरती पर है उस पर मेरी साढ़ेसाती का असर होगा। इसलिए आप पर भी इसका प्रभाव प्रारंभ होने वाला है। इस पर हनुमानजी कहते हैं जो भी देवता या मनुष्य राम की शरण में रहता है उस पर तो काल का भी प्रभाव नहीं रहता। इसलिए आप मुझे छोड़कर कहीं और जाइये। इस पर शनिदेव कहते हैं कि मैं सृष्टिकर्ता के विधान के आगे विवश हूं। आपके उपर मेरी साढ़ेसाती अभी से प्रभावी हो रही है। इसलिए आज और अभी मैं शरीर पर आ रहा हूं इसे कोई टाल नहीं सकता। 

 
तब हनुमानजी कहते हैं ठीक है आ जाइये। परंतु ये बताइये की मेरे शरीर पर कहां आ रहे हैं तो इस पर शनिदेव बढ़े गर्व से कहते हैं कि ढाई साल आपके सिर पर बैठकर आपकी बुद्धि को विचलित करूंगा, अगले ढाई साल पेट में रहकर आपके शरीर को अस्वस्थ करूंगा और अंतिम ढाई साल पैर पर रहकर आपको भटकाता रहूंगा। 

 
इतना कहकर शनिदेव हनुमानजी के माथे पर बैठ गए। माथे पर बैठते ही हनुमानजी को खुजली आई तो उन्होंने एक पर्वत उठाकर अपने माथे पर रख लिया। तब उस पर्वत से दबकर घबराकर शनिदेव बोले की ये क्या कर रहे हो आप? यह सुनकर हनुमानजी ने कहा कि आप अपना काम कीजिये मुझे मेरा काम करने दीजिये। मैं अपने स्वभाव से विवश हूं। मैं इसी प्रकार खुजली मिटाता हूं। ऐसा कहकर हनुमानजी एक और पर्वत अपने सिर पर रख लेते हैं। जिससे शनिदेव और दब जाते हैं और हैरान परेशान होकर कहते हैं आप इन पर्वतों को उतारिये मैं समझौता करने के लिए तैयार हूं। 

 
हनुमानजी कुछ नहीं सुनते हैं और तीसरा बड़ा पर्वत उठाकर अपने सिर पर रख देते हैं। इस बोझ से शनिदेव चिल्लाने लगते हैं और कहते हैं- मुझे छोड़ दो मैं आपके कभी नजदीक भी नहीं आऊंगा। लेकिन फिर भी हनुमानजी उनकी पुकार को सुना अनसुना करके चौथा पर्वत रख देते हैं तब शनिदेव त्राहिमाम त्राहिमाम करते हुए हनुमानजी से प्रार्थना करते हैं मैं आप तो क्या आपके भक्तों के भी सपीम कभी नहीं आऊंगा कृपयाकर मुझे छोड़ दें।... यह सुनकर हनुमानजी शनिदेव को पीड़ा से मुक्त कर देते हैं।

 
5. गुजरात के भावनगर में स्थित सारंगपुर गांव में कष्टभंजन हनुमान मंदिर अकेला ऐसा मंदिर हैं जहां बजरंगबली के पैर के नीचे शनिदेव बैठे हैं। खास बात तो यह है कि यहां शनिदेव नारी रूप में विराजे हैं। यहां कि कथा के अनुसार एक बार शनिदेव का धरती पर कोप इतना बढ़ गया कि सभी परेशान होने लगे। तब लोगों ने हनुमानजी की शरण ली। सभी ने हनुमानजी से प्रार्थना की की हे प्रभु हमें बचाएं। हनुमानजी को जब यह ज्ञात हुआ कि शनि उनके भक्तों को परेशान कर रहे तो वह क्रोधित हो गए। क्रोध में उन्होंने अपनी गदा उठाई और गदा लेकर शनिदेव को खोजते लगे। शनिदेव को जब इस बात को पता चला तो वे घबरा गए और समझ गए कि अब तो मुझे कोई नहीं बचा सकता। उन्हें छुपने का और कोई उपाय समझ में नहीं आया तो वे उनसे बचने के लिए उन्होंने तुरंत ही स्त्री रूप धारण कर लिया। शनिदेव जानते थे कि हनुमान ब्रह्मचारी है और वो कभी किसी स्त्री पर हाथ नहीं उठा सकते। इसलिए वे स्त्री रूप धारण करके उनके चरणों में बैठ गए और हनुमान जी के समक्ष वह क्षमा याचना करने लगे। हनुमानजी नारीरूप शनि पर हाथ नहीं उठाते थे इसलिए उन्होंने शनि देव को क्षमा कर दिया। तभी से वे वहां उनके चरणों में बैठे हैं। जय हनुमान।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

वास्तु में हर प्रवेश द्वार का है महत्व, जानें किससे क्या फायदा और क्या नुकसान

चैत्र नवरात्रि में अष्टमी पर करें ये एकमात्र पूजा, नवमी की माता भी हो जाएंगी प्रसन्न

वास्तु शास्त्र के अनुसार हमेशा कंगाल रहते हैं इन 4 घरों में रहने वाले लोग

मेष संक्रांति के शुभ उपाय और पूजा विधि

नीचभंग राजयोग क्या होता है, क्या है उसका प्रभाव?

15 अप्रैल 2024 : आपका जन्मदिन

15 अप्रैल 2024, सोमवार के शुभ मुहूर्त

Weekly Forecast April 2024: 15 से 21 अप्रैल का साप्ताहिक राशिफल, जानें किन राशियों का चमकेगा भाग्य

Saptahik Muhurat 15 To 21 April 2024: अप्रैल 2024 के नए सप्ताह के सर्वश्रेष्ठ शुभ मुहूर्त, यहां जानें

Aaj Ka Rashifal: 14 अप्रैल का राशिफल, जानें आज किन राशियों को मिलेगी कार्य में सफलता

अगला लेख