भाजपा पर बरसे राहुल गांधी, आदिवासियों से छीनना चाहती है जल, जंगल और जमीन

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 8 नवंबर 2024 (15:10 IST)
Jharkhand news in hindi : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को भाजपा पर बड़ा हमला करते हुए आदिवासियों से जल, जंगल और जमीन छीनने की कोशिश करने का आरोप लगाया। उन्होंने झारखंड में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन और भाजपा-आरएसएस के बीच विचारधारा की लड़ाई बताया।
 
लोकसभा में विपक्ष नेता ने झारखंड के सिमडेगा में आयोजित एक रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि आरएसएस-भाजपा का अभियान देश के संविधान को नष्ट करने के लिए है जबकि विपक्षी गठबंधन इंडिया इसकी रक्षा करना चाहता है।
 
राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आपको वनवासी कहते हैं क्योंकि भाजपा मानती है कि जल, जंगल और जमीन भाजपा, आरएसएस और पूंजीपतियों की है। भाजपा विकास के नाम पर आदिवासियों की जमीन हड़पने में विश्वास करती है। भाजपा आदिवासियों से जल, जंगल, जमीन छीनना चाहती है।
 
उन्होंने दावा किया कि संविधान पर लगातार हमले हो रहे हैं और इसे बचाए जाने की जरूरत है। हम किसी भी कीमत पर 50 प्रतिशत आरक्षण की सीमा को हटाएंगे। अगर हम झारखंड में सत्ता में आए तो हम अनुसूचित जनजाति (एसटी) का आरक्षण मौजूदा 26 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत, अनुसूचित जाति (एससी) का आरक्षण मौजूदा 10 प्रतिशत से बढ़ाकर 12 प्रतिशत और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) का आरक्षण मौजूदा 14 प्रतिशत से बढ़ाकर 27 प्रतिशत करेंगे।
 
 
झारखंड में विधानसभा चुनाव के लिए 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में मतदान होंगे और मतगणना 23 नवंबर को होगी।
Edited by  : Nrapendra Gupta 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

राहुल गांधी ने दी सफाई, बोले- मैं व्यवसाय नहीं, एकाधिकार के खिलाफ

Video : बस चलाते ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, कंडक्टर ने दिखाई फूर्ती, लेकिन

शाहरुख खान को धमकी : गिरफ्तार आरोपी फैजान को थमाया नोटिस, पुलिस ने की पूछताछ

Skoda Kylaq : Nexon और Brezza की उड़ जाएगी नींद, 8 लाख से कम कीमत वाली स्कोडा की सबसे छोटी SUV

पप्पू यादव को फिर धमकी, व्हाट्‍सएप पर कहा- गिने आखिरी दिन, 6 लोगों को दी गई सुपारी

अगला लेख