चौथ पर नया ट्रेंड विकसित

Webdunia
ND

परिवार हो या पति के लिए हो या फिर बच्चों व घर की समृद्धि के लिए व्रत-त्योहार का नाता महिलाओं से ही होता है। लेकिन करवा चौथ पर अब नया ट्रेंड विकसित हो रहा है।

इस पर्व पर पति भी पत्नी के प्रति अपना प्यार जताने और लंबे तथा सुखी दांपत्य की कामना से व्रत रखते हैं। यह चलन इस कदर बढ़ रहा है कि कई घरों में पुरुष भी करवा चौथ के व्रत रखते नजर आने लगे हैं।

नीतू के अनुसार उसकी शादी को 20 वर्ष हो गए है, लेकिन पहली बार ऐसा हुआ है कि मेरे पति ऑफिस के काम से घर से बाहर रहेंगे। इस बार उनका चेहरा देखकर नहीं, उनसे फोन पर बात करके ही व्रत तोड़ना होगा। हर साल मेरी ही तरह वो भी दिन भर भूखे रहते थे और शाम को मेरे साथ ही कुछ खाते थे। इस बार मैंने कहा कि तुम बाहर हो इसलिए भूखे मत रहना, कुछ खा लेना। लेकिन उन्होंने कहा कि मैं भी शाम को फोन पर तुमसे बात करके ही खाना खाऊँगा।

इस मामले में अमन कहते है कि इसमें व्रत रखने जैसी कोई बात नहीं लेकिन जब आपको पता होता है कि आपकी पत्नी ने आपके लिए दिन भर कुछ नहीं खाया तो खुद ही खाया नहीं जाता। इसलिए हर साल ही दिन भर मैं भी कुछ नहीं खाता हूँ। यह कोई दिखावा नहीं, बल्कि पत्नी के लिए स्वाभाविक प्यार है। महत्वपूर्ण बात यह है कि ऐसा करने पर पत्नी को भी खुशी मिलती है और हर पति चाहता है कि उसकी पत्नी खुश रहे। और दोनों मिलकर खुशी-खुशी अपनी गृहस्थी की गाड़ी चलाएँ।

ND
अजय बताते हैं कि ऐसा नहीं है कि मैं हर साल ही व्रत रखने की बहुत कोशिश करता हूँ, लेकिन पता नहीं कैसे अक्सर करवा चौथ के दिन ही खाना खाने में देरी हो जाती है। देर हो जाने से लगता है कि अब इतने देर रुक गए हैं तो शाम तक चाँद निकलने तक इंतजार करने में क्या बुरा है। वैसे भी साथ में खाने का मजा ही कुछ और है।

करवा चौथ का बदलता यह ट्रेंड भावी महिलाओं के लिए खुशी लेकर आएगा। पहले के जमाने में सिर्फ पत्नी को ही परिवार, पति, बच्चों की जिम्मेदारी निभानी होती थी, लेकिन आज के बदलते माहौल में प‍त्नी के हर काम में पति का साथ मिलना बहुत मायने रखता है और इससे कामकाजी महिला हो या घरेलू महिला सभी के लिए पति कंधे से कंधे मिलाकर साथ चलते है फिर वो घर हो या ऑफिस या फिर करवा चौथ व्रत!

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

Durga ashtami Puja vidhi: शारदीय नवरात्रि 2024: दुर्गा अष्टमी पूजा की विधि, महत्व, मंत्र, भोग, कथा और उपाय

Dussehra 2024 date: दशहरा पर करते हैं ये 10 महत्वपूर्ण कार्य

Navratri 2024: देवी का एक ऐसा रहस्यमयी मंदिर जहां बदलती रहती है माता की छवि, भक्तों का लगता है तांता

Dussehra: दशहरा और विजयादशमी में क्या अंतर है?

सिर्फ नवरात्रि के 9 दिनों में खुलता है देवी का ये प्राचीन मंदिर, जानिए क्या है खासियत

सभी देखें

धर्म संसार

09 अक्टूबर 2024 : आपका जन्मदिन

09 अक्टूबर 2024, बुधवार के शुभ मुहूर्त

Navratri Saptami devi maa Kalratri: शारदीय नवरात्रि की सप्तमी की देवी कालरात्रि की पूजा विधि, मंत्र, आरती, कथा और शुभ मुहूर्त

Dussehra 2024 date: दशहरा कब है, क्या है रावण दहन, शस्त्र पूजा और शमी पूजा का शुभ मुहूर्त?

Durga ashtami 2024: शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि को लेकर कंफ्यूजन करें दूर, कब है महाष्टमी, जानिए