Khelo India में हरियाणा 22 स्वर्ण समेत 49 पदकों के साथ अव्वल बनने की हार पर

Webdunia
सोमवार, 6 फ़रवरी 2023 (16:24 IST)
चंडीगढ़: हरियाणा ने मध्य प्रदेश में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुये अब तक 22 स्वर्ण, 15 रजत, 12 कांस्य पदक जीत लिए हैं। बढ़ती घटती पदक तालिका के साथ हरियाणा ज्यादातर मौकों पर नंबर 1 ही साबित हो रहा है।
 
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि इन्होंने एक बार फिर साबित किया है कि हरियाणा देश में खेलों की सुपर पावर है। प्रतियोगिताओं के परिणाम से स्पष्ट है कि हरियाणा में खेल प्रतिभाओं की भरमार है। इसलिए हम लगातार गांव-गांव खेल को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं। आगे भी हर खिलाड़ी को सब खेल सुविधाएं प्रदान करेंगे और हरियाणा को खेलों की नर्सरी बनाएंगे।
 
उन्होंने कहा कि हरियाणा की मजबूत खेल नीति का ही परिणाम है कि यूथ गेम्स में एक के बाद एक स्वर्ण पदक आ रहे हैं। खेलो इंडिया यूथ गेम्स में स्वर्ण पदक जीतने वाले खिलाड़ी को एक लाख, रजत मेडल विजेता को 60 हजार और कांस्य पदक लाने वाले खिलाड़ी को 40 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाती है। जबकि प्रतिभागी खिलाड़ी को प्रोत्साहन के रूप में पांच हजार रुपये दिये जाते हैं।

 
उल्लेखनीय है कि 5वें खेलो इंडिया यूथ गेम्स मध्य प्रदेश के आठ शहरों में 11 फरवरी तक चलेंगे। खेलों की 27 स्पर्धाओं में देश के लगभग छह हजार खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। हरियाणा अब तक मुक्केबाजी में आठ स्वर्ण, 15 पदक, एथलेटिक्स में चार स्वर्ण, चार रजत और चार कांस्य पदक, निशानेबाजी में दो स्वर्ण, तीन रजत, दो कांस्य और साइकिलिंग में तीन स्वर्ण, एक रजत, बैडमिंटन में एक स्वर्ण, तीरंदाजी में दो स्वर्ण पदक हासिल कर चुका है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments
सभी देखें

ज़रूर पढ़ें

INDvsNZ सीरीज के बाद इन 4 में से 2 सीनियर खिलाड़ियों हमेशा के लिए होंगे ड्रॉप

पहले 68 साल में सिर्फ 2 टेस्ट तो भारत में इस सीरीज के 10 दिनों में 3 टेस्ट मैच जीती न्यूजीलैंड

IPL को रणजी के ऊपर तरजीह देने के कारण ROKO हुए बर्बाद, सचिन गांगुली नहीं करते ऐसी गलती

श्रीलंका और भारत में टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गंभीर पर उठ रहे सवाल

टेस्ट इतिहास का सबसे अनचाहा रिकॉर्ड बनने पर रोहित शर्मा बोले यह सबसे खराब दौर

सभी देखें

नवीनतम

वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे T20I में फील्डिंग की खामियों को दूर करने उतरेगा भारत

कोहली को मुश्किलों से उबरने के लिए सिडनी में तेंदुलकर की 241 रन की पारी को देखना चाहिए: गावस्कर

शुभमन का शानदार कैच पकड़ने वाले मार्श स्लिप्स में रहते हैं घबराए हुए (Video)

दर्द से कराह रहे थे मोहम्मद सिराज फिर भी टीम इंडिया के लिए जारी रखी गेंदबाजी

विराट कोहली बने खुद के दुश्मन, बार-बार एक ही गलती पड़ रही भारी, देखें चौकाने वाले आंकड़े

अगला लेख