फनी कविता : बात नहीं यह ठीक पिताजी

प्रभुदयाल श्रीवास्तव
बुधवार, 20 अगस्त 2014 (11:22 IST)
FILE


पापाजी यह क्या करते हो,
मम्मीजी से क्यों लड़ते हो।

मम्मी रोज सुबह उठ जातीं।
साफ-सफाई में लग जातीं।
चाय-नाश्ता रोज बनातीं।
बड़े प्रेम से हमें खिलातीं।
आप पिताजी क्या करते हो?
उठकर बस पेपर पढ़ते हो।

मम्मी रोज बनातीं खाना।
बच्चों को धोना-नहलाना।
लंच बॉक्स तैयार करातीं।
उनके बस्ते भी जमवातीं।
ऑफिस जाने वापस आने,
में तुम दिन पूरा करते हो।

घर का बजट बनातीं मम्मी।
रूखा-सूखा खातीं मम्मी।
सबका ध्यान सदा वह रखतीं।
अपने लिए कुछ नहीं करतीं।
फिर भी बात जरा सी हो तो,
जड़ के सहित उखड़ पड़ते हो।

सुबह-शाम करते हो किलकिल।
बात तुम्हें समझाना मुश्किल।
अपनी बात सदा मनवाना।
उजले दिन को रात बताना।
मम्मीजी की बात-बात पर‌,
नहले पर दहला जड़ते हो।

बात नहीं यह ठीक पिताजी।
अब छोड़ो यह लीक पिताजी।
मम्मी का भी कहना मानो।
उनके दुख-सुख को भी जानो।
उनकी कड़ी तपस्या के ही,
मीठे मीठे फल चखते हो।
Show comments

इस Mothers Day अपनी मां को हाथों से बनाकर दें ये खास 10 गिफ्ट्स

मई महीने के दूसरे रविवार को ही क्यों मनाया जाता है Mothers Day? जानें क्या है इतिहास

वजन कम करने के लिए बहुत फायदेमंद है ब्राउन राइस, जानें 5 बेहतरीन फायदे

इन विटामिन की कमी के कारण होती है पिज़्ज़ा पास्ता खाने की क्रेविंग

गर्मियों में ये 2 तरह के रायते आपको रखेंगे सेहतमंद, जानें विधि

थाईलैंड के मनमौजी और अय्याश राजा की कहानी, 5 पत्‍नियां, कई रखैल और 13 बच्‍चे

करवट लेने पर भी आते हैं चक्कर तो हो सकते हैं ये 6 कारण

खून की कमी को दूर करने के लिए डाइट में शामिल करें ये जूस

ICMR का प्रोटीन सप्लीमेंट से बचने को लेकर अलर्ट, बताया क्‍या होती है हेल्दी डाइट?

कबूतर से हैं परेशान तो बालकनी में लगाएं ये 4 पौधे, कोई नहीं फटकेगा घर के आसपास