शेर का बैंक अकाउंट

प्रभुदयाल श्रीवास्तव
एक शेर ने बड़े बैंक में,
जाकर अपना खाता खोला।
एक लाख हर दिन डालूंगा,
जाकर मैनेजर से बोला।

किंतु उसी दिन रोज शाम को,
पांच लाख विड्रॉल लूंगा।
इसी शर्त पर रे मैनेजर,
मैं अपना खाता खोलूंगा।

एक लाख डालोगे हर दिन
पांच लाख वापस मांगोगे।
मैनेजर बोला साहबजी,
क्या मुझको फांसी टांगोगे।

कहा शेर ने, नेताजी जब,
मनमानी पर आ जाते हैं,
पांच लाख में कुर्सी लेकर,
नोट करोड़ों खा जाते हैं।

हम तो जंगल के राजा हैं,
सौदा तुम्हें पटाना होगा,
एक लाख के बदले हर दिन,
पांच लाख दिलवाना होगा।

मजबूरी में मैनेजर ने,
खोल दिया है सिंह का खाता।
माल गरीबों से लेता है,
शाम ढले सिंह को दे आता।
Show comments

दादी-नानी की भोजन की ये 8 आदतें सेहत के लिए हैं बहुत लाभकारी

ये है सनबर्न का अचूक आयुर्वेदिक इलाज

गर्मियों में ट्राई करें ये 5 लिपस्टिक शेड्स, हर इंडियन स्किन टोन पर लगेंगे खूबसूरत

गर्मियों में हाथों को खूबसूरत बनाएंगे ये 5 तरह के नेल आर्ट

आखिर भारत कैसे बना धार्मिक अल्पसंख्यकों का सुरक्षित ठिकाना

हल्दी वाला दूध या इसका पानी, क्या पीना है ज्यादा फायदेमंद?

ज़रा में फूल जाती है सांस? डाइट में शामिल ये 5 हेल्दी फूड

गर्मियों में तरबूज या खरबूजा क्या खाना है ज्यादा फायदेमंद?

कैसे बनाएं बीटरूट का स्वादिष्ट चीला, नोट करें रेसिपी

पीरियड्स से 1 हफ्ते पहले डाइट में शामिल करें ये हेल्दी फूड, मुश्किल दिनों से मिलेगी राहत