बालगीत : कठपुतली वाला

प्रभुदयाल श्रीवास्तव
मुझे याद है बचपन में जब,
आता था कठपुतली वाला।
 

 
एक बड़ा सा मंच सजाता,
कठपुतली का खेल दिखाता।
 
किसी वृद्ध कठपुतले के संग,
कठपुतली का ब्याह रचाता।
 
दर्शक पीट तालियां हंसते,
खुद हंसता कठपुतली वाला।
 
कठपुतली फिर शाला जाती।
उधम करती नाच दिखाती।
 
बस्ता फेंक-फांक टेबल पर,
सर की कुर्सी पर चढ़ जाती।
 
हो-हल्ला हुड़दंग करती,
हो जाता स्कूल निकाला।
 
उसकी मां रोटी बनवाती,
उससे झाड़ू भी लगवाती।
 
पर कठपुतली आसमान में,
झाड़ू लेकर ही उड़ जाती।
 
चिल्लाती हे राम पड़ा यह,
किस पागल लड़की से पाला।
 
फिर बूढ़ा कठपुतला आता,
उसको अपने घर ले जाता।
 
उसको तौर-तरीके जग के,
नियम-कायदे सब सिखलाता।
 
धीरे-धीरे खोल दिया था,
बंद पड़ी बुद्धि का ताला।
Show comments

इन विटामिन की कमी के कारण होती है पिज़्ज़ा पास्ता खाने की क्रेविंग

The 90's: मन की बगिया महकाने वाला यादों का सुनहरा सफर

सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है नारियल की मलाई, ऐसे करें डाइट में शामिल

गर्मियों में ये 2 तरह के रायते आपको रखेंगे सेहतमंद, जानें विधि

गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों के साथ जा रहे हैं घूमने तो इन 6 बातों का रखें ध्यान

जीने की नई राह दिखाएंगे रवींद्रनाथ टैगोर के 15 अनमोल कथन

मेरी अपनी कथा-कहानी -प्रभुदयाल श्रीवास्तव

07 मई: गुरुदेव के नाम से लोकप्रिय रहे रवीन्द्रनाथ टैगोर की जयंती

इस चाइनीज सब्जी के आगे पालक भी है फैल! जानें सेहत से जुड़े 5 गजब के फायदे

आइसक्रीम खाने के बाद भूलकर भी न खाएं ये 4 चीज़ें, सेहत को हो सकता है नुकसान