हिन्दी कविता : भ्रमर गीत

Webdunia
शंभु नाथ 
 
हे पुष्प तुम्हारे रस को मैं,
सदियों से चूसता आया हूं।
तेरे कारण काला हूं मैं,
रूप कलूटा पाया हूं।
 
कली तेरी खिलने से पहले,
उस पर मैं मंडराता हूं।
चूस सुगंधित रस को तेरे,
आत्म संस्तुति पाता हूं।
 
काले तन पर नाज मुझे है,
तुम भी मुझ पर मरती हो।
चटक-मटक से हरदम रहती,
धूप-छांव भी सहती हो।
 
रंग बदलते देर न लगाती,
तेरा रूप निराला है।
तेरे अंदर अर्पण है वह,
जो तेरा चाहने वाला है।
 
चढ़ते यौवन आंख-मिचौली,
मुझसे करने लगती हो।
बन-ठनकर मेरी राह जोहती,
हंस-हंसकर बातें करती हो।
 
तेरी महक को हवा में सूंघकर,
बड़ी दूर से आया हूं।
आते ही तेरी बाहों में,
अपनी बाह सताया हूं।
 
जो सुख तेरी इन कलियों में,
वह सुख कहीं न आएगा।
रमते-जमते कहीं भी घूमूं,
कोई नहीं मुझको भाएगा।
 
सूर्यास्त बाहों में कसकर,
मुझको ले सो जाती हो।
प्रात:काल संग मेरे उठती,
फिर मुझको नहलाती हो।
 
कितना कोई मुझे बुलाए,
कहीं नहीं मैं जाता हूं।
तेरे ही द्वारे मैं आकर,
तेरी अलख जगाता हूं।
 
हे पुष्प तुम्हारे रस को मैं,
सदियों से चूसता आया हूं।
तेरे कारण काला हूं मैं,
रूप कलूटा पाया हूं।
Show comments

वर्कआउट करते समय क्यों पीते रहना चाहिए पानी? जानें इसके फायदे

तपती धूप से घर लौटने के बाद नहीं करना चाहिए ये 5 काम, हो सकते हैं बीमार

सिर्फ स्वाद ही नहीं सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है खाने में तड़का, आयुर्वेद में भी जानें इसका महत्व

विश्‍व हास्य दिवस कब और क्यों मनाया जाता है?

समर में दिखना है कूल तो ट्राई करें इस तरह के ब्राइट और ट्रेंडी आउटफिट

Happy Laughter Day: वर्ल्ड लाफ्टर डे पर पढ़ें विद्वानों के 10 अनमोल कथन

संपत्तियों के सर्वे, पुनर्वितरण, कांग्रेस और विवाद

World laughter day 2024: विश्‍व हास्य दिवस कब और क्यों मनाया जाता है?

फ़िरदौस ख़ान को मिला बेस्ट वालंटियर अवॉर्ड

01 मई: महाराष्ट्र एवं गुजरात स्थापना दिवस, जानें इस दिन के बारे में