नगर पालिका वाले आ गए।
दादाजी को बिठा कार में,
तुरत फुरत थाने पहुंचा गए।
दादा बोले जुर्म हुआ क्या,
मुझे यहां क्यों लेकर आएं।
एक बूढ़े को व्यर्थ सता कर,
आप जरा भी न शरमाएं।
बीच सड़क आज आपने,
मनमानी कर थूक दिया है।
लगा सड़क पर एक कैमरा,
जिसमें यह सब कैद हुआ है।
साफ सफाई रखें शहर की,
अभी नया कानून बना है।
दिया आपने थूक सड़क पर,
इससे जुर्माना भरना है।
दादाजी ने वहीं फटाफट,
भरा पांच सौ का जुर्माना।
हाथ जोड़ कर माफ़ी मांगी,
अपनी इस गलती को माना।
अब दादाजी गली-गली में
साफ सफाई करवाते हैं।
लाभ सफाई के क्या होते,
जन बच्चों को समझाते हैं।
(वेबदुनिया पर दिए किसी भी कंटेट के प्रकाशन के लिए लेखक/वेबदुनिया की अनुमति/स्वीकृति आवश्यक है, इसके बिना रचनाओं/लेखों का उपयोग वर्जित है...)