ईश्वर ने जो हमें दिया है

प्रभुदयाल श्रीवास्तव
बुधवार, 10 सितम्बर 2014 (15:11 IST)
चूहे ने न्योता चिड़िया को,
बोला घर पर आना। 
आज बनाया है चुहिया ने,
नई डिश वाला खाना। 
 
पिज्जा, बर्गर, चाऊमीन है,
इडली-डोसे भी हैं। 
अगर ठीक ना लगे तुम्हें तो,
बड़े समोसे भी हैं। 
 
कोल्ड ड्रिंक भी तरह-तरह के,
हमने हैं मंगवाए। 
जूस संतरे, सोडे वाले,
घर पर ही बनवाए। 
 
चिड़िया बोली अरे अनाड़ी,
यह कचरा क्यों खाता!
गेहूं, दाना, रोटी, चावल,
तुझे नहीं क्या भाता?
 
हमें प्रकृति ने दिया शुद्ध जल,
दिए अन्न के दाने। 
किया धरा पर मन आनंदित,
शीतल शुद्ध हवा ने।
 
इंसानों ने जिसे बनाया,
उससे क्या है नाता। 
ईश्वर ने जो हमें दिया है,
हमको वही सुहाता। 
Show comments

सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है आंवला और शहद, जानें 7 फायदे

थकान भरे दिन के बाद लगता है बुखार जैसा तो जानें इसके कारण और बचाव

गर्मियों में करें ये 5 आसान एक्सरसाइज, तेजी से घटेगा वजन

वजन कम करने के लिए बहुत फायदेमंद है ब्राउन राइस, जानें 5 बेहतरीन फायदे

गर्मियों में पहनने के लिए बेहतरीन हैं ये 5 फैब्रिक, जानें इनके फायदे

फ़िरदौस ख़ान को मिला बेस्ट वालंटियर अवॉर्ड

01 मई: महाराष्ट्र एवं गुजरात स्थापना दिवस, जानें इस दिन के बारे में

चित्रकार और कहानीकार प्रभु जोशी के स्मृति दिवस पर लघुकथा पाठ

गर्मियों की शानदार रेसिपी: कैसे बनाएं कैरी का खट्‍टा-मीठा पना, जानें 5 सेहत फायदे

Labour Day 2024 : 1 मई को क्यों मनाया जाता है मजदूर दिवस?