गरम जलेबी

प्रभुदयाल श्रीवास्तव
FILE

करना नहीं बहाना पापा।
आज जलेबी लाना पापा।।

रोज सुबह कह कर जाते हैं,
आज जलेबी ले आएंगे।

दादा-दादी मम्मी के संग,
सभी बैठ मिलकर खाएंगे।

किंतु आपकी बातों में अब,
दिखता नहीं ठिकाना पापा।

आज जलेबी लाना पापा।

इसी जलेबी में मम्मी की,
बीमारी का राज छुपा है।

जब तक खाई गरम जलेबी,
जब तक अच्छा स्वास्थ्य रहा है।

एक तश्तरी गरम जलेबी,
मां को रोज खिलाना पापा।

आज जलेबी लाना पापा।।

जब-जब खाती गरम जलेबी,
घुर्र-घुर्र सो जाती दादी।

वैसे तो कहती रहती है,
नींद न आती, नींद न आती।

कितना अच्छा वृद्ध जनों को,
नींद मजे की आना पापा।

आज जलेबी लाना पापा।

जैसे पर्वत जंगल-जंगल,
हमको मिलती शुद्ध हवा है।

वैसे ही तो गरम जलेबी,
सौ दवाओं की एक दवा है।

गरम जलेबी में होता है,
मस्ती भरा खजाना पापा।

आज जलेबी लाना पापा।।

दादाजी को गरम जलेबी,
खाना बहुत-बहुत भाता है।

खाकर खुशियों का गुब्बारा,
आसमान में उड़ जाता है।

हर दिन गरम जलेबी लाकर,
अपना धर्म निभाना पापा।

आज जलेबी लाना पापा।
आज जलेबी लाना पापा।
Show comments

इन विटामिन की कमी के कारण होती है पिज़्ज़ा पास्ता खाने की क्रेविंग

The 90's: मन की बगिया महकाने वाला यादों का सुनहरा सफर

सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है नारियल की मलाई, ऐसे करें डाइट में शामिल

गर्मियों में ये 2 तरह के रायते आपको रखेंगे सेहतमंद, जानें विधि

गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों के साथ जा रहे हैं घूमने तो इन 6 बातों का रखें ध्यान

जीने की नई राह दिखाएंगे रवींद्रनाथ टैगोर के 15 अनमोल कथन

मेरी अपनी कथा-कहानी -प्रभुदयाल श्रीवास्तव

07 मई: गुरुदेव के नाम से लोकप्रिय रहे रवीन्द्रनाथ टैगोर की जयंती

इस चाइनीज सब्जी के आगे पालक भी है फैल! जानें सेहत से जुड़े 5 गजब के फायदे

आइसक्रीम खाने के बाद भूलकर भी न खाएं ये 4 चीज़ें, सेहत को हो सकता है नुकसान