फनी कविता: नदी-ताल भर जाने दो

प्रभुदयाल श्रीवास्तव
मंगलवार, 22 जुलाई 2014 (16:46 IST)
FILE

 

कुंठा के दरवाजे खोलो,

पवन सुगंधित आने दो।

ओंठों पर से हटें बंदिशें,

बच्चों को मुस्काने दो।

 

भौरों के गुंजन पर अब तक,

कभी रोक न लग पाई।

फूलों के हंसने की फाइल,

रब ने सदा खुली पाई।

थकी हुई बैठी फूलों पर,

तितली को सुस्ताने दो।


 
FILE

 

गुमसुम-गुमसुम मौसम बैठा,

अंबर भी क्यों चुप-चुप है।

पेड़ लताएं मौन साधकर,

बता रहीं अपना दुख है।

बादल से ढोलक बजवाओ,

हवा मुखर हो जाने दो।

 

नीरस सुस्ती और उदासी,

शब्द कहां से यह आए।

इनकी हमको कहां जरूरत,

इन्हें धरा पर क्यों लाए।

अमृत की बूंदें बरसाओ,

नदी-ताल भर जाने दो।

 

वेबदुनिया पर पढ़ें

Show comments
सभी देखें

जरुर पढ़ें

सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है आंवला और शहद, जानें 7 फायदे

थकान भरे दिन के बाद लगता है बुखार जैसा तो जानें इसके कारण और बचाव

गर्मियों में करें ये 5 आसान एक्सरसाइज, तेजी से घटेगा वजन

वजन कम करने के लिए बहुत फायदेमंद है ब्राउन राइस, जानें 5 बेहतरीन फायदे

गर्मियों में पहनने के लिए बेहतरीन हैं ये 5 फैब्रिक, जानें इनके फायदे

सभी देखें

नवीनतम

फ़िरदौस ख़ान को मिला बेस्ट वालंटियर अवॉर्ड

01 मई: महाराष्ट्र एवं गुजरात स्थापना दिवस, जानें इस दिन के बारे में

चित्रकार और कहानीकार प्रभु जोशी के स्मृति दिवस पर लघुकथा पाठ

गर्मियों की शानदार रेसिपी: कैसे बनाएं कैरी का खट्‍टा-मीठा पना, जानें 5 सेहत फायदे

Labour Day 2024 : 1 मई को क्यों मनाया जाता है मजदूर दिवस?